अब तक आपने 5 स्टार रेटिंग वाली कार्स देखी हैं, लेकिन जल्द ही एक स्मार्टफोन 5 स्टार रेटिंग के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन का क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है बल्कि इसका ड्रॉप टेस्ट हुआ है. वैसे तो कई कंपनियां तमाम तरह की ग्लास प्रोटेक्शन के साथ अपने फोन्स लॉन्च करती हैं, लेकिन इस तरह की रेटिंग वाला ये इंडस्ट्री का पहला डिवाइस होगा.
हम बात कर रहे हैं Honor X9b 5G की. ये Honor का नया स्मार्टफोन है, जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा. ब्रांड ने पिछले साल भारतीय बाजार में रिएंट्री की है. हालांकि, कंपनी ने कभी भी आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार को छोड़ने की बात नहीं की थी. पिछले साल कंपनी ने Honor 90 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था.
अब ब्रांड Honor X9b 5G को लेकर आ रहा है. इस स्मार्टफोन को कंपनी लगातार टीज कर रही है. खासकर इसके डिस्प्ले को लेकर ब्रांड कई तरह के दावे कर रहा है. कंपनी का दावा है कि ये इंडस्ट्री का पहला फोन होगा, जो फाइव स्टार ओवर ऑल ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेट के साथ आएगा.
स्विट्जरलैंड के SGS अंडरस्कोर से ऑनर के अपकमिंग फोन को सर्टिफिकेशन मिला है. इस रेटिंग का मतलब है कि फोन का एक्सीडेंटल ड्रॉप टेस्ट किया गया है. कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन Honor की अल्ट्रा बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
इसमें कंपनी ने अपने फोन की शॉक ऐब्जॉर्ब करने की पावर को स्ट्रक्चर में बदलाव करके बढ़ाया है. इसकी वजह से 1.5 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन को बेहतरीन रेसिस्टेंस मिलती है. फोन 360 डिग्री प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी अल्ट्रा बाउंस टेक्नोलॉजी ऑफर करती है.
स्मार्टफोन ड्रॉप और स्प्लैश रेसिस्टेंस के साथ आता है. ये फोन IP53 रेटिंग वाला है. फोन में माइक्रो लेवल गैप डिजाइन के दिया गया है, जो एयरबैग की तरह काम करता है. कंपनी इसे एयरबैग टेक्नोलॉजी बोलकर काफी प्रमोट भी कर रही है. हालांकि, रियल लाइफ में ये स्मार्टफोन कितना मजबूत रहता है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.