Jio, Airtel और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया है. इन तीनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही प्लान्स को अपडेट किया है. इससे यूजर्स के मोबाइल फोन बिल में अच्छा खासा इजाफा होगा. इन कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमत 600 रुपये तक बढ़ाई है.
हालांकि, एक टेलीकॉम ऑपरेटर ने अभी भी अपने प्लान्स की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. हम बात कर रहे हैं BSNL की. पब्लिक सेक्टर की ये कंपनी अभी भी पुरानी कीमतों पर ही अपने रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है. कंपनी ने इसमें कोई इजाफा नहीं किया है.
अगर आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो BSNL का 107 रुपये का प्लान ट्राई कर सकते हैं. ये प्लान 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें कंज्यूमर्स को 3GB डेटा और 200 फ्री वॉयस कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्लान्स, मिलेगा 4000GB डेटा, 599 रुपये से शुरू है कीमत
इसके बाद आपको 147 रुपये का प्लान मिलेगा, जिसमें कंज्यूमर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान 10GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी 153 रुपये का प्लान ऑफर करती है, जो 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इस प्लान में कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 26GB डेटा और डेली 100 SMS मिलते हैं. साथ ही कंपनी 298 रुपये का प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान 52 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: BSNL दे रहा फ्री 4G SIM अपग्रेड और डेटा
अगर आप लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं, तो BSNL के ऐनुअल प्लान्स ट्राई कर सकते हैं. कंपनी 1999 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी और 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS ऑफर करती है. वहीं 1198 रुपये के प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए 36GB डेटा, 300 कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं.