scorecardresearch
 

Nothing का नया फोन इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा, जानिए डिटेल्स

Nothing Phone 3a Launch: नथिंग अपना नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस फोन को मार्च में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च करेगी. ये डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा और ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ आएगा. हालांकि, कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें.

Advertisement
X
Nothing Phone 2 (प्रतीकात्मक फोटो)
Nothing Phone 2 (प्रतीकात्मक फोटो)

Nothing जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. कंपनी 4 मार्च को अपना नया फोन लॉन्च करेगी, जिसे ब्रांड ने कन्फर्म कर दिया है. ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा. ब्रांड पिछले कई दिनों से इस फोन को टीज कर रहा था. हालांकि, कंपनी ने फोन के नाम या फीचर्स की कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है. 

Advertisement

कंपनी के फ्लैगशिप फोन का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. माना जा रहा है कि कंपनी Nothing Phone 3 या Phone 3a को लॉन्च कर सकती है. जहां a-सीरीज एक बजट ऑप्शन होती है. आइए जानते हैं अपकमिंग फोन की डिटेल्स. 

कब लॉन्च होगा नया फोन? 

Nothing का नया फोन ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी लॉन्च होगा. नया फोन 4 मार्च को दोपहर 3.30 बजे लॉन्च होगा. कंपनी इस हैंडसेट को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में लॉन्च करेगी. लॉन्च टीजर से इसके कुछ फीचर्स की झलक जरूर मिली है. 

यह भी पढ़ें: Nothing ने जारी किया टीजर, लॉन्च हो सकता है Phone 3, मिलेंगे दमदार फीचर्स

ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. वहीं पिछले टीजर्स में कंपनी एक ट्रांसपैरेंट डिजाइन को दिखाया था. इस स्मार्टफोन का डिजाइन Nothing Phone 2a जैसा होगा. इसकी माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है. इससे साफ है कि ये स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

Advertisement

क्या होगा फोन में खास? 

वैसे तो कंपनी कौन-सा फोन लॉन्च करेगी, अभी ये साफ नहीं है. माना जा रहा है कि लंबे समय से कंपनी ने कोई फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किया है, तो अपकमिंग फोन Nothing Phone 3 होगा. हालांकि, Phone 2a से डिजाइन सिमिलरिटी की वजह से इसे Phone 3a बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone यूजर्स को मिला न्यू ईयर का तोहफा, फोन में आया एक खास फीचर

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी Phone 3a सीरीज लॉन्च करेगी, जिसमें Nothing Phone 3a और Phone 3a Plus दो फोन्स लॉन्च होंगे. अपकमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. ये डिवाइस Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.0 पर काम करेगा. 

ये कंपनी का पहला डिवाइस में होगा जिसमें eSIM का सपोर्ट दिया जाएगा. ब्रांड के दो फोन्स को सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया है. वहीं ब्रांड इस बार टेलीफोटो लेंस दे सकता है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से फोन के किसी फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement