scorecardresearch
 

Paytm पर अब कौन-सी सर्विसेस मिलेंगी और कौन-सी नहीं? यहां क्लियर होगा सारा कन्फ्यूजन

RBI action on Paytm: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय बैंक ने PPBL की तमाम सर्विसेस पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद बहुत से लोगों को लग रहा है कि Paytm भी बंद हो रहा है. हालांकि, ये कहानी थोड़ी अलग है. यहां कार्रवाई पेटीएम पर नहीं बल्कि पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई है. आइए जानते हैं आप पर इसका क्या असर होगा.

Advertisement
X
Paytm पेमेंट बैंक पर RBI की बड़ी कार्रवाई
Paytm पेमेंट बैंक पर RBI की बड़ी कार्रवाई

Paytm पेमेंट बैंक पर RBI की कार्रवाई के बाद यूजर्स में काफी ज्यादा कंफ्यूजन है. बहुत से लोगों को ऐसा लग रहा है कि ये कार्रवाई पेटीएम पर की गई है और जल्द ही पेटीएम की सर्विसेस बंद हो जाएंगी. हालांकि, ऐसा नहीं है. कहानी थोड़ी अगल है. यहां पर कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई है. 

Advertisement

RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक की कई सर्विसेस पर रोक लगा दी है. हालांकि, अगर आप पेटीएम ऐप यूजर हैं, तो आप पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. आप पहले की तरह ही UPI पेमेंट कर सकेंगे. आइए जानते हैं RBI के आदेश के बाद Paytm और पेटीएम बैंक की कौन-सी सर्विसेस मिलेंगी. 

Paytm बैंक की कौन-सी सर्विसेस नहीं मिलेंगी 

अगर आपका पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट है, तो 29 फरवरी के बाद आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने 15 मार्च तक का यूजर को वक्त दिया है. यूजर 15 मार्च तक अपने अकाउंट से पूरा डिपॉजिट निकाल सकते हैं. वहीं आप पेटीएम पेमेंट बैंक का वॉलेट यूज नहीं कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें- आप भी यूज करते हैं Paytm पेमेंट बैंक, तो FASTag से लेकर वॉलेट तक अब नहीं मिलेंगी ये सर्विसेस

Advertisement

वॉलेट के साथ ही अगर आपका FASTag पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है, तो भी आप उसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करके आप गिफ्ट कार्ड, पेटीएम वॉलेट रिचार्ज या कोई दूसरी सर्विस यूज नहीं कर पाएंगे. 

  • पेटीएम पेमेंट बैंक की सर्विसेस यूज नहीं कर पाएंगे 
  • अकाउंट में कोई भी नया ट्रांजेक्शन नहीं होगा 
  • आप अपने पैसे निकाल सकते हैं 
  • इसमें कोई टॉप-अप नहीं होगा. इससे फास्टैग रिचार्ज नहीं कर पाएंगे 

कौन-सी सर्विसेस मिलती रहेंगी? 

अब सवाल आता है कि आप क्या-क्या यूज कर सकते हैं. अगर आप सिर्फ Paytm ऐप को UPI ऐप की तरह यूज करते हैं, तो आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आप इसके जरिए कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा आप रिचार्ज भी कर सकेंगे. हां, इन सब के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा. 

  • पहले की तरही UPI पेमेंट कर सकेंगे. 
  • अपने लिंक बैंक अकाउंट का यूज करना होगा 
  • UPI के जरिए रिचार्ज भी कर सकेंगे 
  • वॉलेट भी यूज कर पाएंगे

ये भी पढ़ें- Paytm FASTag का 29 फरवरी के बाद क्या होगा? जानिए RBI का फैसला और कंपनी की तैयारी

अगर पेटीएम पेमेंट बैंक से आपकी कोई EMI या फिर स्टेटमेंट पेंडिंग है, तो उसे तुरंत ही क्लियर करा लें. 29 फरवरी के बाद आप इस पेमेंट बैंक के जरिए कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने PPBL के यूजर्स को मौजूदा डिपॉजिट निकालने या फिर इस्तेमाल करने का मौका दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement