Paytm पेमेंट बैंक पर RBI की कार्रवाई के बाद यूजर्स में काफी ज्यादा कंफ्यूजन है. बहुत से लोगों को ऐसा लग रहा है कि ये कार्रवाई पेटीएम पर की गई है और जल्द ही पेटीएम की सर्विसेस बंद हो जाएंगी. हालांकि, ऐसा नहीं है. कहानी थोड़ी अगल है. यहां पर कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई है.
RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक की कई सर्विसेस पर रोक लगा दी है. हालांकि, अगर आप पेटीएम ऐप यूजर हैं, तो आप पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. आप पहले की तरह ही UPI पेमेंट कर सकेंगे. आइए जानते हैं RBI के आदेश के बाद Paytm और पेटीएम बैंक की कौन-सी सर्विसेस मिलेंगी.
अगर आपका पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट है, तो 29 फरवरी के बाद आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने 15 मार्च तक का यूजर को वक्त दिया है. यूजर 15 मार्च तक अपने अकाउंट से पूरा डिपॉजिट निकाल सकते हैं. वहीं आप पेटीएम पेमेंट बैंक का वॉलेट यूज नहीं कर पाएंगे.
वॉलेट के साथ ही अगर आपका FASTag पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है, तो भी आप उसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करके आप गिफ्ट कार्ड, पेटीएम वॉलेट रिचार्ज या कोई दूसरी सर्विस यूज नहीं कर पाएंगे.
अब सवाल आता है कि आप क्या-क्या यूज कर सकते हैं. अगर आप सिर्फ Paytm ऐप को UPI ऐप की तरह यूज करते हैं, तो आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आप इसके जरिए कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा आप रिचार्ज भी कर सकेंगे. हां, इन सब के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा.
ये भी पढ़ें- Paytm FASTag का 29 फरवरी के बाद क्या होगा? जानिए RBI का फैसला और कंपनी की तैयारी
अगर पेटीएम पेमेंट बैंक से आपकी कोई EMI या फिर स्टेटमेंट पेंडिंग है, तो उसे तुरंत ही क्लियर करा लें. 29 फरवरी के बाद आप इस पेमेंट बैंक के जरिए कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने PPBL के यूजर्स को मौजूदा डिपॉजिट निकालने या फिर इस्तेमाल करने का मौका दिया है.