scorecardresearch
 

सबसे बड़ा डेटा लीक! Dark Web पर 81.5 करोड़ भारतीयों की डिटेल्स, हैकर का दावा

Data Leak: भारतीय यूजर्स के डेटा लीक का नया मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो COVID-19 से जुड़ा करोड़ों भारतीय यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर लिस्ट किया गया है. एक हैकर ने 81.5 करोड़ भारतीय यूजर्स के डेटा का ऐड पोस्ट किया है. इसमें यूजर्स के नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर, आधार नंबर समेत दूसरी डिटेल्स शामिल हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
Dark Web पर करोड़ों भारतीयों का डेटा
Dark Web पर करोड़ों भारतीयों का डेटा

डार्क वेब पर 81.5 करोड़ भारतीय यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स मौजूद हैं. इन डिटेल्स में यूजर्स के नाम, नंबर, आधार कार्ड समेत तमाम दूसरी डिटेल्स शामिल हैं. ये भारत में हुआ सबसे बड़ा डेटा लीक हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो डार्क वेब पर मौजूद डेटा कोविड-19 के दौरान ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) द्वारा ली गई जानकारी से जुड़ा है.

Advertisement

हालांकि, ये डेटा लीक कैसे हुआ है, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो CBI इस मामले की जांच कर रही है. डार्क वेब पर pwn0001 नाम के एक हैकर ने इस जानकारी का ऐड डाला था, जिसके बाद मामला सामने आया है. 

डार्क वेब पर करोड़ों लोगों का डेटा 

हैकर के शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, चोरी की गई जानकारियों में आधार कार्ड और पासपोर्ट्स तक की डिटेल्स शामिल हैं. इसके साथ ही यूजर्स का नाम, फोन नंबर और ऐड्रेस की जानकारी भी मौजूद है. हैकर ने दावा किया है कि ये डेटा Covid-19 के दौरान ICMR द्वारा इकट्ठा की गई जानकारी का हिस्सा है. 

ये भी पढ़ें- Dark Pattern Scam क्या है? जो कर देता है आपको कुछ भी खरीदने पर मजबूर

इस डेटा लीक की शुरुआती जानकारी अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी Resecurity ने स्पॉट की थी. 9 अक्टूबर को pwn0001 ने ब्रीच फोरम पर इस डेटा लीक की जानकारी दी थी. उसने 81.5 करोड़ भरतीय यूजर्स के डेटा की उपलब्धता की जानकारी शेयर की है, जिसमें आधार तक की डिटेल्स शामिल हैं. 

Advertisement

1 लाख फाइल्स हैं मौजूद

रिसर्चर्स ने पाया कि लीक डेटा में 1 लाख फाइल्स मौजूद हैं, जिसमें भारतीय यूजर्स की डिटेल्स हैं. इन डेटा की एक्यूरेसी को चेक करने के लिए सरकारी पोर्टल पर वेरिफाई आधार फीचर का इस्तेमाल किया गया. इसमें जानकारी को सही पाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस लीक के बारे में Cert-In ने भी ICMR को अलर्ट किया था. 

ये भी पढ़ें- चुटकियों में लोन का लालच, यूजर्स का पैसे लेकर गायब हो रहे चीनी स्कैमर्स

COVID-19 टेस्ट का डेटा NIC (National Informatics Centre), ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री के वेबसाइट्स पर बिखरा हुआ है. इस वजह से इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि डेटा कहा से लीक हुआ है. खबर लिखते वक्त तक इस डेटा लीक पर IT मिनिस्ट्री या दूसरी सरकारी एजेंसियों का कोई जवाब नहीं आया है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement