scorecardresearch
 

2032 तक नो-टेंशन! Samsung Galaxy S25 सीरीज को 7 साल तक मिलता रहेगा अपडेट

Samsung Galaxy S25 Launch: सैमसंग ने फ्लैगशिप फोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने तीन फोन- Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इन फोन्स के डिजाइन में कंपनी ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. इन स्मार्टफोन्स को 7 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S25 सीरीज को मिलेगा 7 साल तक अपडेट
Samsung Galaxy S25 सीरीज को मिलेगा 7 साल तक अपडेट

Samsung ने नए स्मार्टफोन्स Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च कर दिया है. ये सभी फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. वैसे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के मामले में कंपनी ने इन फोन्स में बहुत ही कम बदलाव किए हैं, लेकिन सॉफ्टवेयर के मामले में ये फोन्स पिछले वर्जन से बहुत अलग मिलेंगे. 

Advertisement

सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस पर हम विस्तार से चर्चा अपने रिव्यू में करेंगे. कंपनी ने इस हैंडसेट्स को Android 15 पर बेस्ड One UI 7 के साथ लॉन्च किया है. कंपनी इस सीरीज के सभी फोन्स को सात साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट्स ऑफर करेगी, जो इन्हें स्पेशल बनाता है. 

2032 तक मिलेगा अपडेट

यानी Samsung Galaxy S25 सीरीज के फोन्स को साल 2032 तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे. कंपनी ने इस सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है. डिवाइसेस में एडवांस कैमरा, AI इंटीग्रेशन (Google Gemini) और 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ लॉन्च हुए नए AI फीचर्स, मिलेगा नेक्स्ट लेवल यूजर्स एक्सपीरियंस

अगर आप इस सीरीज का स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो 7 साल तक यूज (नए अपडेट्स के साथ) कर पाएंगे. सॉफ्टवेयर के मामले में ये फोन 2032 तक आपको लेटेस्ट एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. हां, हार्डवेयर के मामले में बीतते वक्त के साथ ये फोन आपको बोरिंग जरूर लग सकता है. अगर आप लंबे समय तक के यूज के लिए एक फोन खरीदना चाहते हैं, तो इन पर विचार कर सकते हैं. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Galaxy S25 को कंपनी ने 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 92,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ये स्मार्टफोन्स 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy सीरीज के 3 नए फोन लॉन्च, AI मैजिक के अलावा और क्या है खास, देखें First Look

वहीं Galaxy S25+ की बात करें, तो इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है. इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,11,999 रुपये है. अल्ट्रा को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. 

Galaxy S25 Ultra के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,41,999 रुपये है. इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ 1,65,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. इनका प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है. आप प्री-ऑर्डर करके इन फोन्स पर 21 हजार रुपये तक का बेनिफिट हासिल कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement