scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत हुई लीक, कल लॉन्च होने वाले हैं स्मार्टफोन्स

Samsung Galaxy S25 Series Price Leaks: सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स कल यानी 22 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं. इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले इनकी कीमत लीक हुई है. ये हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप डिवाइसेस से ज्यादा कीमत पर आएंगे. कंपनी इस सीरीज में तीन फोन- Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra को लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लीक फोटो
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लीक फोटो

सैमसंग अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S25 को कल यानी 22 जनवरी को लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन सीरीज में दमदार फीचर्स वाले डिवाइस होंगे. कंपनी Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च कर सकती है. साथ ही ब्रांड दूसरे डिवाइस भी लॉन्च इवेंट में अनवील कर सकता है.

Advertisement

लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स लीक हुई हैं. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी नए फोन्स को पिछले के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं लेटेस्ट लीक में क्या कुछ सामने आया है. 

कितनी होगी Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत? 

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy S25 की कीमत भारत में 84,999 रुपये से शुरू होगी. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. वहीं इसका 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 94,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा. 

यह भी पढ़ें: Samsung का बड़ा इवेंट, भारत में इस दिन को लॉन्च होगा पावरफुल फोन, मिलेंगे कई AI फीचर्स

Samsung Galaxy S25+ की बात करें, तो ये फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट में आएगा. इस वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये होगी. वहीं 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 1,14,999 रुपये होगा. 

Advertisement

Galaxy S25 Ultra की बात करें, तो इसकी कीमत 1,34,999 रुपये से शुरू होगी, जो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. वहीं फोन का 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,44,999 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट 1,64,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा. 

S24 सीरीज की कीमत कितनी कीमत है? 

पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy S24 सीरीज की बात करें, तो Samsung Galaxy S24 को कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. वहीं Galaxy S24+ को कंपनी ने 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जबकि Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज हुई सस्ती, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत

हर साल नई सीरीज की लॉन्च के साथ कंपनी अपने डिवाइसेस की कीमत में भी इजाफा करती है. ये इजाफा कुछ हजार रुपये का होता है. इस बात की पूरी संभावना है कि सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन्स को पिछले साल के मुकाबले कुछ हजार रुपये ज्यादा की कीमत पर लॉन्च करेगी. हालांकि, बेस वेरिएंट की कीमत ज्यादा होने का मतलब है कि Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत Apple iPhone 16 से ज्यादा होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement