टेक्नोलॉजी हर दिन के साथ विकसित हो रही है. बात चाहे स्मार्टफोन्स की हो या फिर स्मार्टवॉच की, हर दिन बदलती टेक्नोलॉजी की वजह से इनके अस्तित्व पर भी एक सवाल खड़ा हो चुका है. नोकिया के CEO से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स तक स्मार्टफोन्स के फ्यूचर पर सवाल उठा चुके हैं.
अब सवाल स्मार्टवॉच्स के अस्तित्व पर भी है. पिछले कुछ सालों में स्मार्टवॉच काफी ज्यादा पॉपुलर हुई, लेकिन अब धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी स्मार्ट रिंग की तरफ बढ़ रही है. आइए जानते हैं क्या है स्मार्ट रिंग जो खत्म कर सकती है स्मार्टवॉज का फ्यूचर?
रिंग यानी अंगूठी कौन नहीं जानता है. लोग इसे फैशन आइकन के रूप में कैरी करते हैं, लेकिन क्या हो अगर ये रिंग स्मार्ट हो जाए. स्मार्ट रिंग्स का दौर आ चुका है, जो कई तरह से आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं. इसमें आपको लगभग वे सभी फिटनेस फीचर्स मिलते हैं, जो एक स्मार्टवॉच में मिलता है.
हाल में ही Noise ने अपनी पहली स्मार्टरिंग Luna को इंट्रोड्यूस किया है. हालांकि, इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है. मगर इसमें आपको फिटनेस से जुड़े कई फीचर्स मिलते हैं. ये रिंग हार्ट रेट, टेम्परेचर और SpO2 जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसे बनाने में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है.
इस रिंग में वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं. Noise ही नहीं बल्कि कुछ वक्त पहले bOAT ने भी अपनी स्मार्ट रिंग को टीज किया है. ये रिंग अगले कुछ हफ्तों में मार्केट में आ सकती है. इसमें आपको स्मार्टवॉच के साथ मिलने वाले तमाम फिटनेस फीचर्स भी मिलते हैं. स्मार्टवॉच का चलन बढ़ने की एक बड़ी वजह फिटनेट ट्रैकिंग फीचर्स का मिलना था.
ऐसे में अगर ये सभी जरूरतें एक रिंग से पूरी हो जाएं, तो स्मार्टफोन की जरूरत कम हो जाएगी. हालांकि, मार्केट पर इसका असर एक दिन में नहीं पड़ेगा. आम लोगों तक इसे पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा. वहीं इसकी कीमत भी एक बड़ा फैक्टर होगी.