scorecardresearch
 

खत्म हो जाएंगी स्मार्टवॉच! मार्केट में आई स्मार्ट-रिंग, जानिए कैसे करती है काम

Smart Ring: टेक्नोलॉजी हर दिन के साथ बदल रही है. इसी वजह से स्मार्टफोन्स के फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कई लोगों को लगता है कि स्मार्टफोन जल्द ही खत्म हो जाएंगे और कोई दूसरा प्रोडक्ट इसकी जगह ले सकता है. हालांकि, स्मार्टफोन से पहले स्मार्टवॉच के अस्तित्व पर संकट दिख रहा है. हाल में स्मार्टरिंग मार्केट में आई हैं, जो इसे खत्म कर सकती हैं.

Advertisement
X
क्या खत्म हो जाएंगी स्मार्टवॉच?
क्या खत्म हो जाएंगी स्मार्टवॉच?

टेक्नोलॉजी हर दिन के साथ विकसित हो रही है. बात चाहे स्मार्टफोन्स की हो या फिर स्मार्टवॉच की, हर दिन बदलती टेक्नोलॉजी की वजह से इनके अस्तित्व पर भी एक सवाल खड़ा हो चुका है. नोकिया के CEO से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स तक स्मार्टफोन्स के फ्यूचर पर सवाल उठा चुके हैं. 

Advertisement

अब सवाल स्मार्टवॉच्स के अस्तित्व पर भी है. पिछले कुछ सालों में स्मार्टवॉच काफी ज्यादा पॉपुलर हुई, लेकिन अब धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी स्मार्ट रिंग की तरफ बढ़ रही है. आइए जानते हैं क्या है स्मार्ट रिंग जो खत्म कर सकती है स्मार्टवॉज का फ्यूचर? 

Smart Ring हो रही लॉन्च?

रिंग यानी अंगूठी कौन नहीं जानता है. लोग इसे फैशन आइकन के रूप में कैरी करते हैं, लेकिन क्या हो अगर ये रिंग स्मार्ट हो जाए. स्मार्ट रिंग्स का दौर आ चुका है, जो कई तरह से आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं. इसमें आपको लगभग वे सभी फिटनेस फीचर्स मिलते हैं, जो एक स्मार्टवॉच में मिलता है. 

हाल में ही Noise ने अपनी पहली स्मार्टरिंग Luna को इंट्रोड्यूस किया है. हालांकि, इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है. मगर इसमें आपको फिटनेस से जुड़े कई फीचर्स मिलते हैं. ये रिंग हार्ट रेट, टेम्परेचर और SpO2 जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसे बनाने में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. 

Advertisement

खत्म हो जाएंगी स्मार्टवॉच

इस रिंग में वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं. Noise ही नहीं बल्कि कुछ वक्त पहले bOAT ने भी अपनी स्मार्ट रिंग को टीज किया है. ये रिंग अगले कुछ हफ्तों में मार्केट में आ सकती है. इसमें आपको स्मार्टवॉच के साथ मिलने वाले तमाम फिटनेस फीचर्स भी मिलते हैं. स्मार्टवॉच का चलन बढ़ने की एक बड़ी वजह फिटनेट ट्रैकिंग फीचर्स का मिलना था. 

ऐसे में अगर ये सभी जरूरतें एक रिंग से पूरी हो जाएं, तो स्मार्टफोन की जरूरत कम हो जाएगी. हालांकि, मार्केट पर इसका असर एक दिन में नहीं पड़ेगा. आम लोगों तक इसे पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा. वहीं इसकी कीमत भी एक बड़ा फैक्टर होगी. 

Advertisement
Advertisement