scorecardresearch
 

Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च हो गया है. इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. इस मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी. इस हैंडसेट में कई अच्छे स्पेसिपिकेशन मिलते हैं. इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर है. इस पर 1500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी मिल रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च.
Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च.

Vivo ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo Y28 5G है. यह एक अफोर्डेबल 5G है. यह वाई सीरीज का स्मार्टफोन है और Vivo Y27 का अपग्रेड वेरिएंट है, जिसे बीते साल लॉन्च किया जा चुका है. 

Advertisement

Vivo Y28 5G के प्राइस की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. यह तीन वेरिएंट में आता है. Vivo Y28 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशन 

Vivo Y28 5G में  6.56-inch IPS LCD  डिस्प्ले दिया है, जो HD+ (1612 × 720 pixel) रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 269ppi पिक्सल डेनसिटी मिलती है. यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच का यूज़ किया  है. 

ये भी पढ़ेंः आ रही जबरदस्त Amazon Sale, कई प्रोडक्ट पर बंपर ऑफर, मिलेगा 75% का डिस्काउंट 

Vivo Y28 5G  का प्रोसेसर और रैम 

Vivo Y28 5G  में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट का यूज़ किया है, जो Mali G57 GPU के साथ आता है. इसमें 4GB/6GB/8GB LPDDR4X RAM और 8GB extended RAM का ऑप्शन मिलता है. इसमें 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी. 

Advertisement

Vivo Y28 5G का कैमरा सेटअप 

Vivo Y28 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 2MP का है, जो f/2.4 Aperture के सात आता है. इसमें LED flash लाइट दी है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए  8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Vivo Y28 5G की बैटरी और अन्य फीचर्स 

Vivo Y28 5G में  5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के फास्ट चार्जर  के साथ आता है. इसमें USB Type-C पोर्ट दिया है. लॉक स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. यह फोन  FunTouch OS 13 बेस्ड Android 13 पर काम करता है. 

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर दिखा विज्ञापन, किया कॉल और धड़ाधड़ उड़े 27 लाख, साइबर फ्रॉड से ऐसे रहें सेफ 

Vivo Y28 5G की कीमत और ऑफर 

Vivo Y28 5G का शुरुआती वेरिएंट 4GB + 128GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 13999 रुपये है. Vivo Y28 6GB + 128GB की कीमत 15999 रुपये है. वही, Vivo Y28 8GB + 128GB की कीमत 16999 रुपये है. SBI और IDFC Bank का कार्ड यूज़ करने पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement