scorecardresearch
 

खुद से 40 साल बड़े पुरुष को दिल दे बैठी लड़की, कही ये बात...

एजगैप की वजह से एक कपल की लव स्‍टोरी चर्चा में है. उम्र में बड़े अंतर के कारण कपल सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गया है. लेकिन कपल ने सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है. कपल ने वीडियो बनाकर रिलेशनशिप की कई बातें शेयर की हैं. कपल की एक बेटी भी है.

Advertisement
X
मारिया एडुआरडा डियास और निक्‍सन मोट्टा में 40 साल का एजगैप है (Credit: Maria Eduarda Carvalho/Facebook )
मारिया एडुआरडा डियास और निक्‍सन मोट्टा में 40 साल का एजगैप है (Credit: Maria Eduarda Carvalho/Facebook )

एक युवती को खुद से 40 साल बड़े शख्‍स से प्यार हो गया. कपल ने शादी भी कर ली. इसके बाद कपल के रिश्ते पर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब दिया है. 23 साल की मारिया एडुआरडा डियास और 63 साल के निक्‍सन मोट्टा ने टिकटॉक पर वीडियो बनाकर अपनी रिलेशनशिप को डिफेंड किया है.

Advertisement

कपल ब्राजील के कैंपिना ग्रांड शहर का रहने वाला है. कपल पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कहते हैं कि लड़की ने पैसों की खातिर उम्रदराज शख्‍स से शादी की है, वह 'गोल्‍ड डिगर' है.

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मारिया, निक्‍सन से पहली बार तब मिलीं जब उनकी उम्र महज 16 साल थी. पिछले साल जून में कपल विवाह बंधन में बंध गया. कपल के परिवार वालों ने भी उनके रिश्‍ते को मंजूरी दे दी थी. मारिया और निक्‍सन की एक बेटी भी है. 

63 साल के निक्‍सन मोट्टा, पेशे से रेडियो डीजे है. कपल का कहना है कि एजगैप के कारण सोशल मीडिया यूजर्स आए दिन उन पर तंज कसते रहते हैं.

कपल की एक बेटी भी है (Credit: Maria Eduarda Carvalho/Facebook )

वहीं, सोशल मीडिया पर कपल अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में है. शादी करने के बाद कपल ने अपनी लव लाइफ को लेकर वीडियो बनाया था. इसे 1 करोड़ से ज्‍यादा व्‍यूज मिले. हालांकि, कई यूजर्स ने कपल को ट्रोल भी किया.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, यह वीडियो कई लिहाज से असहज है. वहीं कई अन्‍य शख्‍स ने लिखा कि रिलेशनशिप कतई नॉर्मल नहीं है. 

मारिया ने वीडियो के बारे में कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद थी कि सकारात्‍मक तौर पर यह वायरल होगा, लोग कहेंगे कि क्‍या सुंदर लव स्‍टोरी है? लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मारिया ने कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं जो उन्‍हें प्राइवेट मैसेज करते हैं और रिलेशनशिप को सपोर्ट करते हैं. 

निक्‍सन ने कहा कि इस बात की उम्‍मीद नहीं थी कि रिलेशनशिप को लेकर लोग इस तरह से आलोचना करेंगे.

रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में कपल (Credit: Maria Eduarda Carvalho/Facebook)  

'मैं अमीर नहीं हूं, लोगों का सोचना गलत' 
कई टिकटॉक यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्‍होंने मारिया के बारे में कहा कि उन्‍होंने पैसों के चक्‍कर में निक्‍सन से शादी की. इस पर निक्‍सन ने कहा कि वह अमीर नहीं हैं. निक्‍सन ने बताया कि हम दोनों कुछ मुलाकातों के बाद एक दूसरे के करीब आ गए, शुरुआत में दोस्‍तों की तरह बाहर घूमने जाते थे.

'एक दूसरे के लिए लड़ना चाहिए'
मारिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम दोनों की रिलेशनशिप आपसी सहमति के आधार पर है. अगर आप किसी शख्‍स से प्‍यार करते हैं तो उसके लिए लड़ना चाहिए. चाहे वह एजगैप का इश्‍यू हो या कोई दूसरा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement