scorecardresearch
 

कैफे है या कॉमिक्स? अंदर जाओ तो लगता है 'किताब की कहानी' में घुसे जा रहे, VIDEO

दक्षिण कोरिया के सियोल का एक कैफे इन दिनों खूब चर्चा में है. इस कैफे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए. दरअसल, वीडियो में इसके अंदर जाते हुए ऐसा लग रहा है जैसे किसी किताब के अंदर घुसे जा रहे हैं.

Advertisement
X
फोटो- twitter@sciencegirl
फोटो- twitter@sciencegirl

आजकल थीम कैफे का जमाना है यानी जब लोग कोई रेस्टोरेंट या कैफे खोलते हैं तो खाने के स्वाद से ज्यादा फोकस इंटीरियर डिजाइन पर होता है. जैसे 'क्रिकेट थीम' के कैफे में हर कुछ क्रिकेट से जुड़ा होता है, फ्लावर थीम के कैफे में चारों ओर रंगीन फ्लावर्स होते हैं. इसी तरह दक्षिण कोरिया के सियोल में ग्रीम कैफे इन दिनों चर्चा में है.

Advertisement

ग्रीम कैफे आपको हिट कोरियाई एनिमेटेड वेब सीरीज डब्ल्यू से प्रेरित एक 2D की दुनिया में ले जाता है. दीवारों, काउंटरों, फर्नीचर और यहां तक ​​कि कटलरी से लेकर हर चीज को यहां टू डी इमेज  की तरह दिखने के लिए तैयार किया गया है. सियोल के मापु-गु जिले में स्थित, यह कैफे कॉफी लवर्स के लिए अट्रैक्शन बन गया है. इसके अलावा यह फोटोग्राफरों के बीच भी चर्चित हो गया है.

कैफे का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.  @sciencegirl द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दक्षिण कोरिया में एक कैफे है जहां सब कुछ मोनोक्रोम है और एक ड्राइंग की तरह है. इससे आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आप किसी कहानी की किताब में हैं. इसे कैफे येओनम-डोंग 239-20 कहा जाता है." वीडियो में भी ऐसा लग रहा है कि मानो हम किताब के पन्नों में घुसते चले जा रहे हैं.

Advertisement

कैफे का नाम ग्रीम, एक कोरियाई शब्द से आया है जिसका मतलब कार्टून या पेंटिंग होता है. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार, इसे कभी-कभी कैफे येओनम-डोंग 223-14 भी कहा जाता है. ये कैफे के एड्रेस में यूज होता है. वीडियो को एक्स पर 15.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया और लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'मैं भले यहां नहीं गया हूं लेकिन जानता हूं कि ये कैफे छा गया है.' एक अन्य ने लिखा- ये कितना क्रिएटिव है, यहां भला कौन नहीं जाना चाहेगा.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement