हॉस्पिटल में भर्ती और अपनी आखिरी सांसे गिन रहे बीमार पिता को उनकी बेटी ने फेवरेट रम पिलाई. पिता के गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से बेटी ने इंजेक्शन से उन्हें रम पिलाई. रम पिलाने के कुछ वक्त बाद पिता की मौत हो गई. ये घटना ऑस्ट्रेलिया की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बेटी और पिता का इमोशनल रिलेशनशिप भी इस वीडियो में नजर आ रहा है.
पेनोलोप अन नाम की युवती ने अपने पिता को रम पिलाने का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. इसमें वह अपने बीमार पिता को Bundaberg Rum पिलाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके पिता हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रहे हैं, वहीं पेनोलोप उनके पास खड़ी हुई हैं.
पेनोलोप वीडियो में इंजेक्शन से रम भरती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो कैप्शन का सार है, 'पिता के साथ एक आखिरी ड्रिंक.... इससे पहले वो दुनिया से अपना शरीर छोड़ें.... आई लव यू'.
वीडियो में वह पिता को संबोधित करते हुए कह रही हैं, मैं आपके लिए रम लेकर आई हूं, अब इसे मैं इंजेक्शन से आपके मुंह में डालूंगी. इसके बाद वो थोड़ी सी मात्रा में रम अपने पिता के मुंह में डालती हैं, वहीं वो यह पूछती भी दिखती हैं कि आखिर रम का स्वाद कैसा है?
इसके बाद वह इशारों में यह कहते हुए दिख रहे हैं उनको रम पसंद आई. कई लोगों ने वीडियो पर कमेन्ट किया है कि यह बेटी और पिता का खास रिश्ता दिखाता. जिस अंदाज में बेटी ने अपने पिता की इच्छा पूरी की, वह लोगों को काफी पसंद आई.