scorecardresearch
 

मसाज के दौरान यौन शोषण के आरोप, Elon Musk ने उड़ाया मजाक!

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk पर महिला कर्मचारी से यौन शोषण का आरोप लगा. ट्विटर पर इसको लेकर एक अमेरिकी बिजनेसमैन ने मस्क की आलोचना की, जिसपर उन्होंने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया. 

Advertisement
X
दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं एलन मस्क (फ़ोटो- एपी)
दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं एलन मस्क (फ़ोटो- एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मस्क ने ट्विटर पर एक बिजनेस को किया रिप्लाई
  • महिला कर्मचारी से यौन शोषण का आरोप

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनपर अपनी एक महिला कर्मचारी का यौन शोषण करने का आरोप लगा. दावा किया गया कि इस मामले के निपटारे के लिए महिला को 2 करोड़ रुपये भी दिए गए. ट्विटर पर इसको लेकर एक अमेरिकी बिजनेसमैन ने एलन मस्क की आलोचना की, जिसपर मस्क ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया. 

Advertisement

Business Insider की रिपोर्ट के मुताबिक यौन शोषण का ये मामला 2016 का है. महिला कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एलन मस्क के एयरोस्पेस फर्म SpaceX में फ्लाइट अटेंडेंट का काम करती थी. मस्क पर इस महिला को प्राइवेट पार्ट दिखाने और बिना अनुमति के उसके पैर सहलाने का आरोप लगा. आरोप महिला की एक फ्रेंड ने एक घोषणापत्र जारी कर लगाया. क्योंकि समझौते के तहत पीड़ित महिला ने एक Non-Disclosure Agreement पर साइन किए थे.

रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने महिला कर्मचारी को इरोटिक मसाज के बदले घोड़ा खरीदकर देने का ऑफर दिया था. दावा किया गया कि इसी मामले के निपटारे के लिए 2018 में महिला कर्मचारी को 2 करोड़ रुपये भी दिए गए थे. इस खबर के बाद अमेरिकी बिजनेसमैन Chad Hurley ने मस्क की आलोचना की. 

उन्होंने ट्विटर पर एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा- 'हैलो Elon Musk, स्टॉप हॉर्सिंग और इस ट्विटर डील को बंद करो. हम सब एक सुखद अंत चाहते हैं.' Chad Hurley के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा- 'Hi Chad, बहुत दिनों से मुलाकात नहीं हुई. ठीक है, अगर तुम मेरे प्राइवेट पार्ट को छूते हो तो तुम्हारे पास भी एक हॉर्स हो सकता है.'

Advertisement

यौन शोषण के आरोप पर एलन मस्क का बयान

रिपोर्ट के मुताबिक, यौन शोषण के आरोप पर एक मेल के जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि अगर वो यौन शोषण जैसे मामले में लिप्त होते, तो उनके 30 साल के करियर में इससे पहले कोई मामला क्यों नहीं आया. मस्क ने इस स्टोरी को 'राजनीति से प्रेरित एक हिट पीस' बताया.

बता दें कि इस मामले को लेकर मस्क ने दो ट्वीट भी किए. जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे ऊपर लगे इन आरोपों को राजनीतिक चश्मे से देखना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement