scorecardresearch
 

अचानक मां से मिलने एयरपोर्ट आई नन्हीं बेटी, इमोशनल हुई एयरहोस्टेस! देखें VIDEO

मां और बेटी का रिश्‍ता बहुत खास होता है, मां जब वर्किंग वुमन हो तो उसके लिए सबसे कठिन होता है अपने बच्‍चों को छोड़कर नौकरी पर जाना. लेकिन क्या होता है जब अचानक एक मां की मुलाकात, अपनी नन्हीं बेटी से होती है... इंडिगो एयरलाइन ने मां और बेटी के मिलन का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो गया है.

Advertisement
X
इंडिगो ने शेयर किया वीडियो (Facebook)
इंडिगो ने शेयर किया वीडियो (Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिगो ने शेयर किया वीडियो
  • 8 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक बच्ची एयरलाइन कंपनी में काम करने वाली मां से मिलने फ्लाइट के अंदर पहुंच जाती है. मासूम बेटी को अचानक सामने देख एयरहोस्टेस मां भी इमोशनल हो जाती है.

Advertisement

इस वीडियो को एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है. जिसे 8 लाख से अधिक लोग फेसबुक पर अब तक देख चुके हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है नन्‍हीं बेटी एयरपोर्ट पर आती है. लड़की का नाम एवा है. वीडियो में एवा सफेद और नीले रंग के स्‍कर्ट टॉप में नजर आ रही हैं. वो अपने नन्‍हें-नन्‍हें पैरों से चहलकदमी करती हुई दिखाई दे रही हैं और फिर अपनी मां की तरफ बढ़ती है. 

इसके बाद एवा अचानक अपनी मां से मिलती हैं, इंडिगो कर्मचारी मां भी बेटी को अचानक देख चौंक जाती हैं. मां और बेटी एक दूसरे को देखकर काफी इमोशनल हो जाते हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी इमोशनल हो गए. लोगों ने इस मोमेंट की जमकर तारीफ की. डॉ रितिका राठौड़ नाम की यूजर ने लिखा, एक मां के लिए जॉब के लिए अपने बच्‍चों को छोड़कर जाना बहुत कठिन होता है. जो भी मां ऐसा कर रही हैं, वो वाकई महान हैं. ये उनके लिए वाकई बड़ा बलिदान है. एक दूसरी यूजर ने लिखा कि यह काफी अनमोल लम्‍हा है. वहीं कई यूजर्स इस बच्‍ची के क्‍यूटनेस (मासूमियत) की तारीफ करते हुए नजर आए. हालांकि कुछ यूजर ऐसे भी थे, जिन्‍होंने इंडिगो के इस वीडियो की तो तारीफ की लेकिन वे विमान कंपनी की सेवाओं से नाराज नजर आए. कई लोगों ने अपने कटु अनुभव को फेसबुक पर शेयर किया. 

Advertisement

इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने फेसबुक पर लाइक किया है. वहीं सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. 


 

Advertisement
Advertisement