scorecardresearch
 

कौन कर रहा बच्चों का ब्रेनवॉश? लड़की ने खोले राज, जेंडर चेंज करवा बनी लड़का, पछतावे के बाद फिर करा रही ऑपरेशन

उसने कहा कि वो परेशान थी और अपनी जिंदगी बचाना चाहती थी. उसने ट्रांसजेंडर हैशटैग से जुड़े वीडियो देखना शुरू कर दिया, जिनपर करोड़ो व्यूज होते थे.

Advertisement
X
दूसरी बार जेंडर बदलवा रही लड़की (तस्वीर- Pexels/Pixabay)
दूसरी बार जेंडर बदलवा रही लड़की (तस्वीर- Pexels/Pixabay)

ये लड़की 13 साल की उम्र में ड्रग्स या शराब नहीं बल्कि किसी और चीज के इन्फलुएंस में थी. जिससे उसकी जिंदगी तबाह हो गई. ये लड़की पैदा भी लड़की के तौर पर ही हुई थी. मगर उसने जेंडर चेंज करवाया और लड़का बन गई. फिर उसे पछतावा होने लगा, जिसके बाद अब वो एक बार फिर पहले की तरह लड़की बन रही है. उसने कहा कि टिकटॉक पर वीडियो देखकर उसे लगने लगा था कि वो ट्रांसजेंडर है. जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं था. 16 साल की ये लड़की अमेरिका के मोंटाना में रहती है.

Advertisement

इसका नाम एस्क्रिज है. उसका कहना है, 'मैंने टिकटॉक पर इन्फ्लुएंसर्स के वीडियो देखे, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे जेंडर चेंज करवाने से उनकी जिंदगी बच गई.' उसने कहा कि वो 12 साल की उम्र में डिप्रेशन से जूझ रही थी. उसने समय बिताने के लिए टिकटॉक देखना शुरू कर दिया. उसने कहा कि वो परेशान थी और अपनी जिंदगी बचाना चाहती थी. उसने ट्रांसजेंडर हैशटैग से जुड़े वीडियो देखना शुरू कर दिया, जिनपर करोड़ो व्यूज आते थे. एस्क्रिज ने कहा कि उसकी टाइमलाइन पर आने वाले वीडियो ने जेंडर बदलवाने के लिए उसका ब्रेनवॉश किया है. 

माता पिता को था शक

एस्क्रिज के पिता सियान और मां डैरसी का कहना है कि उन्हें शक था कि उनकी बेटी ट्रांसजेंडर है. हालांकि उन्होंने उसके फैसले में उसका साथ दिया, जिसमें वो पुरुष बनकर रहना चाहती थी. वो कोरोना वायरस महामारी के वक्त घर पर ही ज्यादा रहती थी और वीडियो देखती थी. उसने महामारी खत्म होने के बाद इस बारे में बताया. वीडियो में इन्फ्लुएंसर बोलते थे कि जेंडर बदलवाने के बाद से वो खुश हैं. एस्क्रिज को उसके माता पिता ने ऐसा कराने से मना भी किया लेकिन वो नहीं मानी. 

Advertisement

लड़कियों की तरह रहना पसंद

उसने कहा कि वो हमेशा से ही लड़कियों की तरह रहती थी. उसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन जब जेंडर बदलवाने का फैसला लिया, तो माता पिता को ये सही नहीं लिया, लेकिन फिर भी उन्होंने साथ दिया. उसने कहा कि ये सब उसे अप्राकृतिक लगा. उसे अपनी नई आवाज और शरीर के बाल पसंद नहीं आ रहे थे. उसे अपना एक लड़की होना याद आने लगा. फिर एक रात सपना आया, जिसमें उसने खुद को लड़की की तरह देखा.

अब दोबारा बन रही लड़का

अप्रैल 2023 में एस्क्रिज ने फैसला लिया कि वो अपनी गलती को ठीक करेगी. अब वो दोबारा पहले की तरह लड़की बन रही है. वो 2 साल तक एक लड़के की तरह रही है. इस दौरान वो ड्रग्स लेने लगी थी. उसे आत्महत्या करने के ख्याल आया करते थे. अब उसे लगता है कि दोबारा लड़की बनने के बाद उसकी सारी मानसिक परेशानियां दूर हो जाएंगी. इससे वो काफी खुश है.

समलैंगिक विवाह को लेकर फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार

Advertisement
Advertisement