scorecardresearch
 

कैदी को दिल बैठी लड़की, जेल में ही कर ली सगाई! 30 साल बाद होगा रिहा

लड़की ब्रिटेन की रहने वाली है और जिस शख्‍स से वह प्‍यार कर बैठी, वह अमेरिका की जेल में बंद है. दोनों एक दूसरे को 'पत्र-मित्र स्‍कीम' की वजह से 2 सालों से जानते हैं. कपल की मुलाकात हाल ही में हुई, जब लड़की मिशीगन (अमेरिका) पहुंची. लड़का 30 साल बाद जेल से रिहा होगा.

Advertisement
X
अमेरिका की जेल में बंद विक्‍टर से ब्रिटेन की रहने वाली नाओमी को हुआ प्‍यार (Instagram)
अमेरिका की जेल में बंद विक्‍टर से ब्रिटेन की रहने वाली नाओमी को हुआ प्‍यार (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2052 में लड़का हो सकता है रिहा
  • 2 लोगों की हत्‍या की थी, 12 साल की सजा काट चुका

प्‍यार कहीं भी, किसी से और कभी भी हो सकता है. ब्रिटेन की रहने वाली एक 26 साल की लड़की अमेरिका की जेल में बंद कैदी को अपना दिल दे बैठी. हाल में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई, जहां ये कपल एक दूसरे को KISS करते हुए नजर आया. दोनों ने आधिकारिक तौर पर अभी शादी नहीं की है, लेकिन ये दोनों ही लोग एक दूसरे को पति-पत्‍नी मानते हैं. 

Advertisement

एसेक्‍स (ब्रिटेन) की रहने वाली नाओमी वाइस (26) अमेरिकी की मिशीगन जेल में बंद कैदी विक्‍टर ओक्‍वेंडो (31) से इश्‍क कर बैठीं. दोनों की मुलाकात 'पत्र-मित्र स्‍कीम' (Pen Pal Scheme) के तहत हुई. दोनों एक दूसरे से दो साल से संपर्क में थे. लंबे अर्से तक चली चैट के बाद नाओमी ने उनका निकनेम 'एनिमल' रख दिया था.

नाओमी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, वो अपनी जिंदगी को लेकर खुलकर काफी ओपन हैं. वह 'जेल वाइफ' होने के नाते कई चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.


वैसे विक्‍टर ने दो विरोधी लोगों की हत्‍या कर दी थी, इस कारण वह जेल में हैं. विक्‍टर अपनी सजा के 12 साल जेल में काट चुके हैं. 


पहली बार हुई मुलाकात 
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वह मैनचेस्‍टर में मौजूद अपने घर से पहली बार विक्‍टर से मिलने मिशीगन (अमेरिका) सोमवार को गईं. नाओमी ने बताया कि उनके 'पति' ने उनका चेहरा पकड़ा और जोर से KISS की. विक्‍टर ने उन्‍हें तीन अंगूठी भी गिफ्ट की. जिनमें सगाई और शादी की अंगूठी शामिल हैं. विक्‍टर से मिलने के अनुभव के बारे में उन्‍होने कहा, 'मैं सुरक्षा से गुजरती हुई उनके पास पहुंची. सबसे पहले मैंने उनका पीछे से सिर देखा. उनको देखते हुए मुझे लगा क्‍या ये सच है? मैं बहुत नर्वस हो गई थी. मेरा पूरा शरीर हिल रहा था.' 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naomi (@naomiellaoquendo)

नाओमी ने आगे बताया कि हम दोनों ने पूरा समय हंसते हुए और एक दूसरे को खाना खिलाते हुए बिताया किया. 

2034 में मिल सकती है पैरोल! 
विक्‍टर को साल 2034 में पैरोल मिल सकती है, लेकिन वो अपने अपराध के लिए 2052 तक जेल में रह सकते हैं. नाओमी ने विक्‍टर को जल्‍द रिहा कराने के लिए एक पेटिशन शुरू की. जिसके लिए अब तक 26 हजार से ज्‍यादा लोग हस्‍ताक्षर कर चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement