scorecardresearch
 

VIDEO: किराए पर 'गर्लफ्रेंड' लेकर घूमने निकला भारतीय लड़का

Girlfriend on Rent: यूट्यूब पर वायरल वीडियो में एक लड़के ने दावा किया कि जापान में जरूरत के अनुसार भाई, बहन, गर्लफ्रेंड, पिता को किराए पर लिया जा सकता है. इसके लिए बाकायदा कंपैनियन वेबसाइट बनी हुई है. भारतीय लड़के ने भी इसी वेबसाइट से किराए पर गर्लफ्रेंड ली और इसका अनुभव एक VIDEO में शेयर किया.

Advertisement
X
जापान में जाकर भारतीय लड़के ने किराए पर ली गर्लफ्रेंड (Credit: YouTube)
जापान में जाकर भारतीय लड़के ने किराए पर ली गर्लफ्रेंड (Credit: YouTube)

यूट्यूबर विष्णु साहा (Vishnu Saha) का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह 'किराए की गर्लफ्रेंड' के साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं. विष्‍णु ने बताया कि जापान में जरूरत के अनुसार- गर्लफ्रेंड, पिता, बहन, माता, भाई को किराए पर लिया जा सकता है. इसके एवज में शख्‍स को भुगतान करना होता है.

Advertisement

यूट्यूबर विष्‍णु साहा ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल Wandering Maniac से शेयर किया है. वायरल वीडियो में विष्‍णु किराए की गर्लफ्रेंड यूमी (Yumi) के साथ रेस्‍टोरेंट पहुंचते हैं. जापानी की राजधानी टोक्यो में शूट किए गए वीडियो में विष्‍णु ने बताया कि उन्‍होंने डेट पर साथ चलने के लिए लड़की को पैसे दिए हैं.

विष्‍णु ने वीडियो में कहा कि जापान में व्‍यक्ति चाहे तो पूरा परिवार किराए पर ले सकता है, इसके लिए बाकायदा वेबसाइट बनाई गई है. वेबसाइट पर जरूरत के अनुसार कंपैनियनशिप मिल जाती है. इस वेबसाइट को जापानी सरकार से भी मान्‍यता मिली हुई है. ऐसे में यह पूरी तरह से वैध है.

यूट्यूबर विष्‍णु साहा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ

गर्लफ्रेंड यूमी को विष्‍णु ने जापान की पॉपुलर 'गर्लफ्रेंड रेंटल वेबसाइट' से हायर किया था. विष्‍णु यूमी से मिलने से पहले काफी उत्‍सुक नजर आए. विष्‍णु यूमी से मिलने जापानी यूट्यूबर तकाशी के साथ गए. तकाशी ने ही यूमी की बातें ट्रांसलेट कर विष्‍णु को बताईं. यूमी तीन साल से इस काम से जुड़ी हुई हैं. विष्‍णु ने कहा जापान में 20-30 साल की उम्र के लोग एकाकी जीवन व्‍यतीत करते हैं. ऐसे में यहां के लोग यह विकल्‍प यूज करते हैं.

Advertisement

डेट के हैं नियम
विष्‍णु ने कहा कि जापान में डेट पर गई ऐसी गर्लफ्रेंड का केवल हाथ ही पकड़ सकते हैं. रेंट पर गर्लफ्रेंड हायर करने की वजह भी विष्‍णु को यूमी ने बताई. यूमी ने कहा कि जापानी लोग व्‍यस्‍त रहते हैं, ऐसे में जब भी उन्‍हें शो-ऑफ करना होता है तब वह गर्लफ्रेंड हायर करते हैं. कन्‍सर्ट, पार्टी में साथ जाने के लिए ज्‍यादातर गर्लफ्रेंड को हायर किया जाता है.  

जब जापानी गर्लफ्रेंड बोलने लगी हिंदी
यूमी वीडियो में एक जगह हिंदी बोलते हुए भी नजर आ रही हैं. वह वीडियो में कह रही हैं कि मेरा नाम यूमी है और विष्‍णु मेरा बॉयफ्रेंड है. यह कहते ही दोनों जोर से हंसने लगते हैं.

 

Advertisement
Advertisement