scorecardresearch
 

रहने के लिए घर तक नहीं था... अब बनी 40 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन!

हालांकि, शुरू में महिला को करोड़पति बनने पर यकीन नहीं हुआ था. उसने कहा कि 6 साल पहले मैं बेघर थी और अब 40 करोड़ रुपये से भी ज्यादा जीत रही हूं. गजब का संयोग है. मैं बेहद खुश हूं. 

Advertisement
X
अचानक करोड़पति बन गई महिला (सांकेतिक फोटो- गेटी)
अचानक करोड़पति बन गई महिला (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक महिला जिसके पास रहने के लिए घर तक नहीं था, वह एक झटके में करोड़पति बन गई. रातोरात उसकी किस्मत चमक गई. उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं 40 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन बन गई हूं. मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया का है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया स्टेट लॉटरी (California State Lottery) ने बुधवार को विजेताओं की घोषणा की. इसमें पिट्सबर्ग की रहने वाली लूसिया फोर्सेथ की लॉटरी लग गई. वो भी एक दो करोड़ की नहीं, बल्कि पूरे 40 करोड़ 85 लाख की. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद लूसिया को यकीन नहीं हुआ. उन्होंने लॉटरी ऑफिस से संपर्क कर इसकी पुष्टि की.  

लूसिया ने कहा- 6 साल पहले मैं बेघर थी. इस साल मेरी शादी होने वाली है. ग्रैजुएशन की पढ़ाई भी पूरी हो रही है और 5 मिलियन डॉलर भी जीत रही हूं. गजब का संयोग है. मैं बेहद खुश हूं. 

'सोचा नहीं था कि इतनी बड़ी रकम जीत जाऊंगी'

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी रकम जीत जाऊंगी. बस आंखे बंद कर लॉटरी का एक टिकट खरीद लिया था. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इनाम जीत गई. लूसिया ने पिट्सबर्ग में एक वॉलमार्ट सुपरसेंटर से लकी लॉटरी टिकट खरीदा था. जिस वक्त उन्हें लॉटरी लगने की बात पता चली तब वो अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवा रही थीं. 

Advertisement

कैलिफोर्निया लॉटरी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया- लूसिया फोर्सेथ भाग्यशाली विजेताओं में से एक हैं. वो अब करोड़पति बन गई हैं. वहीं, कैलिफोर्निया लॉटरी के प्रवक्ता कैरोलिन बेकर ने कहा- हमारा मिशन सार्वजनिक शिक्षा के लिए अतिरिक्त धन जुटाना है और यह केवल हमारे खिलाड़ियों के समर्थन से ही संभव है. 

 
 

चर्चा में मुंबई का 'डब्बा वाला'.., King Charles III को भेजा है ये खास तोहफा, देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement