scorecardresearch
 

100 टॉपर्स ने बताए टेक्निक, IAS ने बनाया UPSC क्रैक करने का 'हथियार'!

IAS Jitin Yadav's Book: IAS अधिकारी जितिन यादव ने एक किताब लिखी है. जिसमें उन्‍होंने बताया कि आखिर कैसे UPSC एग्‍जाम को क्रैक किया जा सकता है.

Advertisement
X
IAS जितिन यादव ने लिखी है किताब (Twitter)
IAS जितिन यादव ने लिखी है किताब (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IAS अधिकारी जितिन यादव ने लिखी किताब
  • 2016 बैच के अधिकारी हैं जितिन यादव

IAS अधिकारी जितिन यादव ने UPSC एग्‍जाम में मदद के लिए एक किताब लिखी है. इस किताब का नाम है- Let's Crack It : Step by Step Guide for UPSC Civil Services Exam. सोशल मीडिया पर इस किताब की काफी चर्चा हो रही है. कई साथी IAS अधिकारियों ने किताब लिखने के लिए जितिन यादव की तारीफ भी की है.

Advertisement

UPSC एग्‍जाम सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. लेकिन IAS अधिकारी जितिन यादव का कहना है कि उन्होंने इस परीक्षा को आसान बनाने के मकसद से ये किताब लिखी है.

जितिन यादव के मुताबिक, इस किताब में 100 से ज्‍यादा टॉपर्स और 1000 से ज्‍यादा अभ्‍यर्थियों के अनुभव और स्‍ट्रैटजी शामिल किए गए हैं. 

एग्‍जाम की तैयारी के दौरान कौन सी दिक्‍कतें अभ्‍यर्थी झेलते हैं, उसके हल इस किताब में बताए गए हैं. लेखक का दावा है कि इस किताब को पढ़ने के बाद अभ्‍यर्थी खुद की स्‍ट्रैटजी बना सकते हैं. 

कौन हैं जितिन यादव?

जितिन यादव 2016 IAS बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्‍टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी. इसके बाद उन्‍होंने तीन साल तक कॉरपोरेट सेक्‍टर में काम किया था. 

Advertisement

इससे पहले IAS जितिन यादव ने इस एग्‍जाम को क्रैक करने के लिए एक काफी रोचक आइ‍डिया शेयर किया था. जो वायरल हुआ था. तब उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा था  'स्‍मार्ट अभ्‍यर्थी जो इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं, उनको UPSC चेयरमैन और सदस्‍यों के बारे में पता होना चाहिए'.

इसके साथ ही उन्‍होंने एक Twitter Thread में पूर्ववर्ती चेयरमैन और सदस्‍यों के बारे में भी जानकारी दी थी. उन्‍होंने अपने ट्वीट में UPSC चेयरमैन डॉ मनोज सोनी और अन्‍य सदस्‍यों के बारे में भी जानकारी भी शेयर की थी.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement