दो देशों के नेता जब आपस में मिलते हैं तो कई मसलों पर साझेदारी से लेकर बड़ी डील्स भी होती हैं. यही वह समय होता है जब दोनों देशों के आपसी रिश्तों की परख भी होती है और ये दुनिया के सामने भी आते हैं. कई बार बड़े सौदे मुल्कों के संबंधों में बेहतरी के दर्शाते हैं तो कभी डील तोड़ दिए जाने पर तनाव की बात कही जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक कुत्ते के चलते एक देश के राष्ट्रपति को दूसरे देश के राष्ट्रपति से माफी मांगनी पड़ी हो?
मोल्दोवा का 'फर्स्ट डॉग'
हाल में ऑस्ट्रिया और मोल्दोवा के बीच कुछ ऐसा हुआ. ये सब कराने वाला कोई और नहीं बल्कि मोल्दोवा का 'फर्स्ट डॉग' है.
दरअसल, ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन (Van Der Bellen) को मोल्दोवा की राष्ट्रपति माइया सैंडू (Maia Sandu) के कुत्ते ने काट लिया. वान डेर बेलेन एक आधिकारिक यात्रा के दौरान मोल्दोवा पहुंचे थे. इस दौरान वो राष्ट्रपति भवन के कैंपस में टहल रहे थे तभी उन्हें सैंडू का कुत्ता दिखा. जैसे ही उसे सहलाने के लिए वो नीचे झुके कुत्ते ने उन्हें काट लिया.
सहलाने की कोशिश कर रहे थे बेलेन
मोल्दोवा मीडिया में जारी इस घटना का वीडियो में देखा जा सकता है कि राजधानी चिशिनाउ की यात्रा के बीच बेलेन, सैंडू के साथ खड़े हैं और साथ ही सैंडू का कुत्ता भी खड़ा है. बेलेन उसे सहलाने के लिए झुके तो कुत्ते ने उन्हें काट लिया.
माइया सैंडू ने मांगी माफी
ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति ने शुक्रवार को बाद में अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने कहा- मुझे पहचानने वाले ये जानते हैं कि मैं कुत्तों को कितना पसंद करता हूं और मैं उसकी एक्साइटमेंट को समझ सकता हूं. इधर, माइया सैंडू ने इसे लेकर माफी मांगी और कहा कि कोड्रट नाम का उनका कुत्ता लोगों की भीड़ से डर गया था.
यह पहली बार नहीं है जब किसी राष्ट्रपति के पालतू जानवर ने ऐसी हरकत की हो. पिछले महीने ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के जर्मन शेफर्ड कमांडर को एजेंटों और कर्मचारियों को काटने के बाद व्हाइट हाउस से हटा दिया गया था.