दूसरी दुनिया के लोग यानी एलियंस को लेकर आए दिन चौंकाने वाले दावे किए जाते हैं. कोई इन्हें देखने की बात करता है, तो कोई कहता है कि उन्हें एलियंस ने किडनैप कर लिया था. लेकिन अभी जो खबर सामने आई है, वो सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली है. जनजाति के लोगों के एक समूह को खुद पर हमला होने का डर है और वो अपनी जान बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इनका कहना है कि भयानक दिखने वाले इन एलियंस की आंखों का रंग पीला है, लंबाई 7 फुट है. मामला पेरू के उत्तरपूर्व में स्थित आल्टो नाने जिले में रहने वाली इकितु जनजाति का है. इन्होंने एलियंस को Los Pelacaras (Face Peelers) नाम दिया है. इनका कहना है कि कुछ समय से गहरे रंग की हुडी पहनकर आने वाले एलियंस इन पर हमला कर रहे हैं. वो कहते हैं कि चेहरे को खा लेंगे.
यह भी पढ़ें- एक ही देश में 2.5 साल के भीतर दिखे 1000 UFO! विशेषज्ञों ने बताया कहां छिपे हैं Aliens
कब पहली बार देखे गए एलियंस?
करीब एक महीने पहले 11 जुलाई को उस अजीब प्रजाति को पहली बार देखा गया था. तभी से एक 15 साल की लड़की अस्पताल में भर्ती है. उसने एलियंस को देखा था. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये जीव तारों के दूसरी पार से ही आए हैं, यानी एलियंस हैं. वहीं इस समुदाय के नेता जाइरो रेतेगुई डेविला ने कहा, 'संघर्ष के दौरान उन्होंने उस लड़की की गर्दन का हिस्सा काट दिया था.'
Terrified villagers in a rural Peruvian district have claimed they have come under attack by 7ft-tall aliens they have dubbed Los Pelacaras, or The Face Peelers.
— ∼Marietta (@MariettaDaviz) August 9, 2023
Members of the Ikitu tribe from the San Antonio native community have reported mysterious figures in dark-coloured… pic.twitter.com/QeUAimWnUU
अब कथित एलियंस से लोगों को बचाने के लिए रातभर गशत की जाती है. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को लेकर अधिक सख्ती बरती जा रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ग्रामीणों को डर के कारण रात को सोने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. समुदाय के नेता डेविला ने कहा कि उनका 'Face Peelers' से आमना-सामना हुआ है. उन्होंने बताया कि इनके जूते गोलाकार के हैं, जिनका इस्तेमाल ये हवा में तैरने के लिए करते हैं, इनके सिर बड़े आकार के हैं, ये मास्क पहनते हैं, इनकी आंखों का रंग पीला है. इन्हें बच निकलने में महारत हासिल है.
उन्होंने कहा, 'हम लगभग आमने-सामने से मिले हैं. उसका चेहरा मुश्किल से नजर आ रहा था. मैंने उसके पूरे शरीर को एक मीटर की ऊंचाई पर तैरते हुए देखा है.' उनका कहना है कि उन्होंने इन प्राणियों को गोली मारने की धमकी दी थी. मगर वो गोली लगने के बाद उठने और गायब होने में भी सक्षम हैं.