scorecardresearch
 

तलाक का जश्न मनाने बंजी जंपिंग करने गया शख्स, 70 फीट की ऊंचाई पर टूटी रस्सी, फिर...

तलाक का जश्न मनाने का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है. कुछ ऐसा ही इस शख्स ने किया. पत्नी से अलग होने की खुशी में वो बंजी जंपिंग करने गया, तभी एक बड़े हादसे का शिकार हो गया.

Advertisement
X
बंजी जंपिंग करते वक्त रस्सी टूटी (तस्वीर- Pexels)
बंजी जंपिंग करते वक्त रस्सी टूटी (तस्वीर- Pexels)

एक शख्स को तलाक का जश्न मनाना भारी पड़ गया. पत्नी से रिश्ता टूटते ही वो बंजी जंपिंग करने गया था, तभी एक बड़ा हादसा हो गया. रस्सी टूटने से वो 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. इसके बाद उसकी गर्दन पर गहरी चोट आई है. शख्स का नाम राफेल दोस सांतोस टोस्टा है. वो ब्राजील का रहने वाला है. 22 साल के राफेल अपने तलाक के बाद ब्यूटी स्पॉट नामक स्थान पर गए थे, तभी उनके साथ ये हादसा हो गया.

Advertisement

जान बचने के बाद उन्होंने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं हमेशा से ही काफी शांत इंसान रहा हूं लेकिन हाल के वक्त में चीजें बदल गई हैं. तलाक के बाद मैं हर संभव तरीके से अपनी जिंदगी का आनंद लेना चाहता था. मैंने काफी सारी पागलपन वाली चीजें कीं. मैं अपनी जिंदगी की कद्र ही नहीं कर रहा था.' राफेल अपने कजिन और तीन दोस्तों के साथ 22वें जन्मदिन से पहले बंजी जंपिंग करने गए थे. जब रस्सी टूटी तो वो नीचे मौजूद समुद्र में जाकर गिरे. उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. कमर, चेहरा और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी खरोंच हैं.

खुद पर भारी पड़ा मजाक
 
राफेल ने कहा कि नीचे की तरफ कूदते वक्त उन्होंने मजाक करते हुए कहा था कि रस्सी उनका वजन नहीं झेल पाएगी. उनकी मां ने भी उन्हें यहां जाने से मना किया था, लेकिन वो नहीं माने. उनका कहना है, 'मेरी जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं रहेगी. मैं जिंदा हूं, बस इसी बात की खुशी है. जो कि एक बड़ी चीज है. हादसे को तीन महीने हो गए हैं लेकिन मैं अभी भी उसके प्रभाव से परेशान हूं. बावजूद इसके कि मैं फिजियोथेरेपी और ट्रीटमेंट के सेशन ले रहा हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं पहले की तरह सो नहीं पा रहा. मुझे बुरे सपने आ रहे हैं. सोने में डर लग रहा है.'  राफेल पेशे से प्रोडक्शन ऑपरेटर हैं. वह फैक्ट्री में प्रोडक्ट निरीक्षण का काम करते हैं. हादसे के बाद से वह अपने दफ्तर भी नहीं जा पा रहे.

Triple Talaq in UP: 'शादी के बाद तुम मोटी हो गई हो'... कहकर पति ने पत्नी को दिया तलाक

Advertisement
Advertisement