scorecardresearch
 

चोर का इरादा था घर में हाथ साफ़ करना, लेकिन 'खर्राटों' के चक्कर में लेने के देने पड़ गए!

चीन में चोरी की कोशिश का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक घर में चोरी करने पहुंचे चोर के साथ जो हुआ वह हंसी का किस्सा बन गया है. दरअसल, ये चोर अपनी ही बेवकूफी से रंगे हाथों पकड़ा गया.

Advertisement
X
फोटो- Getty Images
फोटो- Getty Images

दुनिया में एक से एक आलसी लोग हैं. इनमें से कुछ तो ऐसी अति कर देते हैं कि हंसी का पात्र बन जाते हैं. हाल में चीन से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक घर में देर रात एक चोर घुसा. उसका इरादा तो चोरी करने का ही था लेकिन जब उसने अंदर लोगों को बात करते हुए सुना तो वह घबरा गया. इसलिए, उसने घर के मालिकों के सोने तक एक अलग कमरे में इंतजार करने का फैसला किया.

Advertisement

यहां छुपे रहकर उसने सिगरेट पी और इंतजार करते करते उसकी आंख लग गई और वह सो गया. कुछ देर में टैंग नाम की घर की मालकिन अपने परिवार के साथ सो गई. लेकिन उसकी नींद तब खुली जब उसे खर्राटों के तेज आवाज आने लगी. उसे लगा कि शायद ये आवाज पड़ोसी के घर से आ रही है. लेकिन थोड़ी देर में जब वह अपने बच्चे के लिए दूध लेने को उठी तो आवाज और तेज आने लगी. टैंग ने दूसरे कमरे में जाकर छाना तो एक अंजान शख्स को सोता देखकर हैरान रह गई. इसके बाद टैंग ने तुरंत उस कमरे का दरवाजा बंद किया और घर वालों को जगाकर पुलिस को फोन मिलाया.

पुलिस ने तुरंत पहुंचकर चोर को गिरफ्तार किया. घटना 8 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की है. यांग नाम के इस चोर को साल 2022 में भी एक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इस बार चोरी और घुसपैठी का ये मामला मीडिया में आने के बाद यांग का खूब मजाक उड़ा. लोगों ने कहा- पहला चोर होगा जिसने खुद के आलस के चलते पुलिस को बुला लिया है. वहीं किसी और ने मजे लेते हुए कहा- बेचारा ओवरटाइम काम करके थक गया होगा इसलिए सो गया होगा.
 
एक शख्स ने कहा- जानने वाली बात ये होगी कि चोरी करने की जगह सो जाने के लिए इस शख्स को क्या सजा दी जाएगी . कुछ समय पहले चीन में ऐसा ही मामला सामने आया था. इसमें एक चोर तब पकड़ा गया था जब वह घर के मालिक के पलंग के नीचे सोता पाया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement