scorecardresearch
 

Time Travel को लेकर हैरतअंगेज दावा, 400 साल पुरानी पेंटिंग में दिखी ये मॉर्डन चीज

एक बार फिर लोगों ने एक पेंटिंग को टाइम ट्रैवल से जोड़ दिया है. उन्होंने इसमें आधुनिक जमाने की चीज दिखाई देने की बात कही है. लोगों का कहना है कि गौर से देखने पर ही वो चीज दिखाई देगी.

Advertisement
X
400 साल पुरानी पेंटिंग में आधुनिक चीज दिखने का दावा (तस्वीर- Getty Images)
400 साल पुरानी पेंटिंग में आधुनिक चीज दिखने का दावा (तस्वीर- Getty Images)

टाइम ट्रैवल को लेकर आए दिन नए दावे किए जाते हैं लेकिन इसकी पुष्टि कभी नहीं हो पाती. अब एक पेंटिंग में आधुनिक चीज दिखाई देने की बात कही गई है. इसे लेकर लोगों में बहस हो रही है. लोगों का कहना है कि पेंटिंग को गौर से देखने पर जो चीज दिखाई दी है, उसके दिखने की वजह टाइम ट्रैवल हो सकता है. ये पेंटिंग 400 साल पुरानी है. ईसा मसीह की है. इसमें लोगों को स्पूतनिक सैटेलाइट दिख रही है.

Advertisement

दावा है कि पेंटिंग को गौर से देखने पर ही सैटेलाइट नजर आएगी. पेंटिंग फादर, सन और पवित्र घोस्ट की है. इसे साल 1595 में वेंचुरा सालिंबेनी ने बनाया था. पेंटिंग का बैकग्राउंड लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. लोगों को पेंटिंग में जो नीले रंग के स्पाइक्स नजर आ रहे हैं, उन्हीं की तुलना वो स्पूतनिक से कर रहे हैं. ये साल 1957 में पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पहली सैटेलाइट थी. पेंटिंग को देखने के बाद कुछ एक्सपर्ट्स भी हैरानी जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें- '13 साल की लड़की...' तीन बच्चों की मां, पति को पिता समझते हैं लोग, अब बताई सच्चाई

पहले भी किए गए हैं दावे

उनका कहना है कि इसे बनाने वाले वेंचुरा सालिंबे को क्या पता होगा कि स्पूतनिक भविष्य में लॉन्च होगी. इससे पहले भी टाइम ट्रैवल के तमाम दावे किए गए हैं. लोगों ने पेंटिंग्स में आईफोन, पिज्जा और कैमरा दिखने की बात कही है. यहां तक कि लोगों ने बीते वक्त की तस्वीरों में भी लोगों के हाथ में फोन दिखने की बात कही थी. इस तरह की घटनाओं को लोग टाइम ट्रैवल से जोड़कर देखते हैं. हालांकि इनकी कभी पुष्टि नहीं हो पाती. ये बस बहस का विषय बनकर रह जाती हैं.

Advertisement

टाइम ट्रैवल के अलावा एलियंस और यूएफओ को लेकर भी काफी दावे किए जाते हैं. लेकिन इन पर भी बस बहस ही हो पाती है. इनकी भी पुष्टि आज तक नहीं हो सकी है.

क्या सच में एलियन होते हैं?

Advertisement
Advertisement