ट्रेन और ट्रक की टक्कर का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस हादसे में ट्रेन बेपटरी हो गई, वहीं ट्रक के परखच्चे उड़ गए. घटना अमेरिका के Tennessee की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते मंगलवार को एक ट्रक 134 फीट लंबी कंक्रीट की रेलिंग को लेकर रेल फाटक क्रॉस कर रहा था. तभी सामने से तेज रफ्तार में मालगाड़ी आ गई.
ट्रक का कुछ हिस्सा फाटक क्रॉस कर चुका था लेकिन पीछे कंक्रीट की रेलिंग का हिस्सा रह गया था. मालगाड़ी की इसी हिस्से से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलिंग समेत ट्रक के परखच्चे उड़ गए.
ट्रेन पटरी से उतर गई. उसके कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. इंजन भी बुरी तरह डैमेज हो गया. हादसे में कुछ लोगों को चोटें आईं हैं. हालांकि, किसी की स्थिति गंभीर नहीं है.
Shocking moment train crashes into truck carrying massive concrete beam and derails pic.twitter.com/9KWAM3o2s3
— The Sun (@TheSun) December 21, 2022
ट्रेन और ट्रक की टक्कर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे मौके पर खड़े किसे राहगीर ने रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रक कंक्रीट की रेलिंग ले जा रहा है. इसी बीच ट्रेन आ जाती है. रेलवे फाटक पर ही दोनों की जोरदार टक्कर हो जाती है.
Chattanooga Fire is assisting with a train derailment in Collegedale. It happened Tues afternoon (12/20/22) at Apison Pike & University Dr. Chattanooga companies on scene: Battalion Chief for District 1, Battalion Chief for District 2, Special Operations Division, CFD Hazmat Team pic.twitter.com/yFWcgbwbBX
— Chattanooga Fire Department (@ChattFireDept) December 20, 2022
ट्रेन ट्रक को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक जाती है और फिर बेपटरी हो जाती है. ये देखकर आसपास खड़े लोग सहम जाते हैं. कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचती और रूट क्लियर कराने में जुट जाती है.
Chattanooga Fire Department ने घटनास्थल की तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. उसका इंजन जमीन में धंसा पड़ा है. कई सारी बोगियां पटरी से उतरी हुई हैं. रेल लाइन भी टूट चुकी है.