सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की स्कूटर पर बैठती है, और चांद की तरफ जाने लगती है. फिर वो चांद पर लैंडिंग करती है. ये वीडियो एक टीवी सीरियल का है. जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. घर के कलेश से लेकर घर की बहू को प्रताड़ित करने तक, इस तरह की प्लॉटिंग के बाद अब टीवी सीरियल्स में तमाम तरह की चीजें एड की गई हैं. कुछ ऐसा ही इस वीडियो में देखा जा सकता है.
इस वीडियो में सीरियल की हीरोइन को स्कूटर पर बैठकर चांद पर जाते हुए दिखाया गया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वहीं इस सीरियल का नाम 'इश्क की दास्तान- नागमणी' है. शो में अभिनेत्री आलिया घोष, पवित्र पुनिया और अभिनेता करम राजपाल लीड रोल में हैं. पूरी कहानी नाग और नागिन पर आधारित है. शो की हीरोइन अपने पति और बच्चे को बचाने के लिए स्कूटर पर बैठकर चांद की तरफ जाती है, जिन्हें कैद किया होता है.
क्या बोल रहे हैं लोग?
लोग इस वीडियो को देखकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग स्क्रिप्ट को मजाकिया बता रहे हैं, तो कुछ कहना है कि कोई ग्रैविटी को कैसे भूल सकता है. एक यूजर ने कहा, 'क्या इन एक्टर्स को हंसी नहीं आई होगी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'थोड़ा थोड़ा एडिटिड लग रहा है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'रियल नहीं है भाई, पैर से ब्रेक लगाई ही नहीं.' चौथे यूजर ने कहा, 'ये कलाकार ऐसे शो में अभिनय करने की हिम्मत कैसे करते हैं?'