scorecardresearch
 

सबसे खतरनाक ज्वालामुखी फटा, सामने आया खौफनाक Video

मेक्सिको में ज्वालामुखी फटने की वजह से आसमान में राख ही राख नजर आ रही है. इससे लाखों लोगों को खतरा भी उत्पन्न हुआ. अब ज्वालामुखी फटने का एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
ज्वालामुखी फटने का वीडियो (तस्वीर- इंस्टाग्राम / andres_journey)
ज्वालामुखी फटने का वीडियो (तस्वीर- इंस्टाग्राम / andres_journey)

मेक्सिको का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी फट गया है. इसे पॉपोकेटपेटल ज्वालामुखी के तौर पर जाना जाता है, जो सेंट्रल मेक्सिको में मौजूद है. इसमें 15 मई से ही एक्टिविटी तेज हो गई थी. इसके फटने से हवा में राख उड़ती देखी गई है. जिसके चलते प्रशासन को इसके आसपास के इलाकों में स्कूलों को बंद करना पड़ा.

Advertisement

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ज्वालामुखी के 60 मील के दायरे में करीब 2.5 करोड़ लोग रहते हैं. राख के आसमान में फैलने के बाद मेक्सिको सिटी में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है और कुछ ने देरी से उड़ान भरी. इसका एक टाइम लैप्स वीडियो सामने आया है. जिसमें ज्वालामुखी कैसे फटता है, ये दिखाया गया है. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे उसके फटने से हवा में राख उड़ रही है. इसे इंस्टाग्राम पर एंड्रेस जर्नी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

लाखों लोगों को खतरा

21 मई को मेक्सिक नेशनल सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेशन एजेंसी (सीएनपीसी) ने ज्वालामुखी के खतरे को 'येलो फेज 3' स्तर का बताया था. इसका मतलब है कि ज्वालामुखी से सटे इलाकों में रहने वाले 30 लाख लोगों को स्थान खाली करने के लिए तैयार रहना चाहिए. एजेंसी ने लोगों को घर के बाहर न निकलने की भी सलाह दी थी. इससे पहले साल 2000 में भी ज्वालामुखी फटा था, तब आसपास के इलाकों से 50,000 लोगों को निकाला गया था.
 
बीते साल 28 नवंबर को शनिवार के दिन मौना लोआ ज्वालामुखी फट गया था. ये दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है, जो हवाई में मौजूद है. इसका भी वीडियो सामने आया था, जिसमें आसमान लाल रंग का हो गया था और हवा में राख मिक्स हो गई थी. होनोलुलु की राष्ट्रीय मौसम सेवा की तरफ से कहा गया कि ज्वालामुखी से निकलने वाली राख 45,000 फीट की दूर तक गई है.

Advertisement

कैसा है ज्वालामुखी के फटने के बाद का मंजर!

Advertisement
Advertisement