scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड के साथ किया रोमांस, बौखलाई गर्लफ्रेंड ने गोली मारकर ली लड़की की जान

लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप से ब्रेक के दौरान एक लड़का दूसरी लड़की को डेट करने लगा. जब इसके बारे में उसकी गर्लफ्रेंड को पता चला तो वह लड़की को धमकियां देने लगी. और फिर उसे मार डाला.

Advertisement
X
प्रोफेशनल-साइकिलिस्ट एन्ना मोरिया विल्सन (credit- Anna Moriah Wilson/instagram)
प्रोफेशनल-साइकिलिस्ट एन्ना मोरिया विल्सन (credit- Anna Moriah Wilson/instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मारी गई लड़की प्रोफेशनल-साइकिलिस्ट
  • मौत से पहले आरोपी के बॉयफ्रेंड से मिली

एक लड़की को पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड का अफेयर किसी और लड़की के साथ चल रहा है. इसके बाद उसने दूसरी लड़की को पहले तो धमकियां दी. फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इसके बाद से वह खुद फरार हो गई है.

Advertisement

25 साल की प्रोफेशनल-साइकिलिस्ट एन्ना मोरिया विल्सन की डेड बॉडी 11 मई को अमेरिका के ऑस्टिन शहर के एक घर में मिली थी. वह बाइक रेस में हिस्सा लेने के लिए सैन फ्रांसिस्को से वहां पहुंची थीं.

पुलिस के खबरी ने जांचकर्ताओं को बताया कि 34 साल की योगी कैटलिन आर्मस्ट्रांग को जब पता चला कि उनके लिव-इन साइकिलिस्ट बॉयफ्रेंड कॉलिन स्ट्रिकलैंड ने विल्सन के साथ साल 2022 के जनवरी में रोमांस किया है तो वह गुस्से में आ गईं. योगी ने यहां तक कहा था कि वह इतने गुस्से में है कि वह विल्सन को मार डालना चाहती हैं. दरअसल, योगी और कॉलिन ने उस समय रिलेशनशिप से ब्रेक लिया था.

एन्ना मोरिया विल्सन
एन्ना मोरिया विल्सन

कॉलिन ने पुलिस के सामने यह कबूल किया है कि उन्होंने जनवरी 2022 में थोड़े समय के लिए विल्सन को डेट किया था. केस के एफिडेविट के मुताबिक, कॉलिन ने कहा कि उन्होंने विल्सन के साथ लॉन्ग-टर्म रोमांस नहीं किया और तुरंत ही सबकुछ खत्म कर लिया था.

Advertisement

विल्सन के परिवार ने KXAN चैनल को स्टेटमेंट जारी कर बताया- हमलोग मानते हैं कि इस बात को स्पष्ट किया जाना चाहिए कि मौत के समय, जो लोग विल्सन के करीबी थे वह जानते थे कि वह किसी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं थीं. एक पुलिस एफिडेविट के मुताबिक, मौत से कुछ समय पहले विल्सन के लोकल पुल में कॉलिन के साथ स्विमिंग कर रही थीं.

कॉलिन स्ट्रिकलैंड
कॉलिन स्ट्रिकलैंड

अब, इस मामले में अमेरिकी मार्शल्स योगी को ढूंढ रहे हैं. वह फरार हो चुकी हैं. योगी पर ही विल्सन की हत्या का आरोप है और ऐसी खबरें हैं कि घटना से पहले उन्होंने विल्सन को धमकी भी दी थी. योगी पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर का केस दर्ज किया गया है. अब तक की जांच और सबूत के आधार पर यह माना जा रहा है कि योगी ने ही विल्सन की हत्या की है.

Advertisement
Advertisement