scorecardresearch
 

महिला को घर में मिली सीक्रेट तिजोरी, खोलकर देखा तो उड़ गए होश! बुलानी पड़ी पुलिस

कपल को लगा उन्हें तिजोरी में से कैश या सोना-चांदी मिल सकता है, लेकिन कपल को उसमें अनजान शख्स की महिलाओं संग आपत्तिजनक तस्वीरें, इंगेजमेंट रिंग, इंश्योरेंस के कागज, एक चाकू समेत कई सारी चीजें मिलीं. जिसके बाद कपल ने पुलिस बुला ली. पुलिस सारा सामान जब्त कर जांच में जुट गई.

Advertisement
X
महिला को मिली खुफिया तिजोरी (Pic- YouTube)
महिला को मिली खुफिया तिजोरी (Pic- YouTube)

एक कपल ने अपने 'सपनों का घर' खरीदा. जब उन्होंने घर की साफ-सफाई शुरू की तो उन्हें वहां एक तिजोरी मिली. और जब उन्होंने तिजोरी को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, कपल को लगा उन्हें इसमें से कैश या सोना-चांदी मिल सकता है, लेकिन कपल को उसमें अनजान शख्स की महिलाओं संग आपत्तिजनक तस्वीरें, इंगेजमेंट रिंग, इंश्योरेंस के कागज, एक चाकू समेत कई और चीजें मिलीं. जिसके बाद कपल ने पुलिस बुला ली. 

Advertisement

इन चीजों को देखकर लग रहा था कि वो किसी को ब्लैकमेल करने के लिए रखी गई हैं. कपल ने अपने इस पूरे अनुभव को एक वीडियो के माध्यम से लोगों को बताया है.

द मिरर के अनुसार, अमेरिका में रहने वालीं 28 साल की टिफनी ने अपने बॉयफ्रेंड मैट के साथ मिलकर नीलामी में एक घर खरीदा था. लेकिन जब वे इसे रेनोवेट कराने चले तो उन्हें घर के पुराने मालिक से जुड़ी कई चीजें मिलीं. जैसे- पुराना टीवी, फर्नीचर, सोफ़ा, ज्वैलरी आदि. इसी बीच टिफनी की नजर एक तिजोरी पर पड़ी. 

ये तिजोरी पूरी तरह से सील थी. कपल ने किसी तरह इसे खोलकर देखा गया तो हैरान रह गए. क्योंकि तिजोरी में से किसी आदमी की महिलाओं के साथ अश्लील तस्वीरें थीं. तिजोरी में एक इंगेजमेंट रिंग, इंश्योरेंस के कुछ कागज और दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ा एक चाकू भी मिला. टिफनी और मैट को तिजोरी से कुछ बुलेट्स, कैश और कागजात भी मिले. 

Advertisement

ये देखकर फौरन कपल ने पुलिस को फोन किया और पूरा मामला बताया. जिसके बाद पुलिस सारा सामान जब्त कर जांच में जुट गई. 

Video Call From Unknown Number:  आपको भी आ रहे अनजान नंबर से वीडियो कॉल?

Advertisement
Advertisement