एक कपल ने अपने 'सपनों का घर' खरीदा. जब उन्होंने घर की साफ-सफाई शुरू की तो उन्हें वहां एक तिजोरी मिली. और जब उन्होंने तिजोरी को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, कपल को लगा उन्हें इसमें से कैश या सोना-चांदी मिल सकता है, लेकिन कपल को उसमें अनजान शख्स की महिलाओं संग आपत्तिजनक तस्वीरें, इंगेजमेंट रिंग, इंश्योरेंस के कागज, एक चाकू समेत कई और चीजें मिलीं. जिसके बाद कपल ने पुलिस बुला ली.
इन चीजों को देखकर लग रहा था कि वो किसी को ब्लैकमेल करने के लिए रखी गई हैं. कपल ने अपने इस पूरे अनुभव को एक वीडियो के माध्यम से लोगों को बताया है.
द मिरर के अनुसार, अमेरिका में रहने वालीं 28 साल की टिफनी ने अपने बॉयफ्रेंड मैट के साथ मिलकर नीलामी में एक घर खरीदा था. लेकिन जब वे इसे रेनोवेट कराने चले तो उन्हें घर के पुराने मालिक से जुड़ी कई चीजें मिलीं. जैसे- पुराना टीवी, फर्नीचर, सोफ़ा, ज्वैलरी आदि. इसी बीच टिफनी की नजर एक तिजोरी पर पड़ी.
ये तिजोरी पूरी तरह से सील थी. कपल ने किसी तरह इसे खोलकर देखा गया तो हैरान रह गए. क्योंकि तिजोरी में से किसी आदमी की महिलाओं के साथ अश्लील तस्वीरें थीं. तिजोरी में एक इंगेजमेंट रिंग, इंश्योरेंस के कुछ कागज और दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ा एक चाकू भी मिला. टिफनी और मैट को तिजोरी से कुछ बुलेट्स, कैश और कागजात भी मिले.
ये देखकर फौरन कपल ने पुलिस को फोन किया और पूरा मामला बताया. जिसके बाद पुलिस सारा सामान जब्त कर जांच में जुट गई.