इंस्टाग्राम पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मेकअप के बाद हूबहू एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तरह दिखाई देती हैं. इस महिला का नाम Aishwarya Singh Dhargotra है और इंस्टाग्राम पर उनके 62 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. ऐश्वर्या ने बताया कि बहुत सारे फैन्स के रिक्वेस्ट के बाद उन्होंने खुद को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लुक में दिखाने का फैसला किया. उनके वीडियो को देखकर कई लोगों ने कमेन्ट किया है कि वह बिल्कुल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तरह नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यूट्यूब पर व्लॉगिंग भी करती हैं.
कई और एक्टर्स के हमशक्ल भी हैं सोशल मीडिया पर
कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तरह दिखने वाली रिजुता घोष देब (Rijuta Ghosh Deb) के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. रिजुता के फोटो देखने पर कई लोगों के लिए असली दीपिका पादुकोण और उनमें अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है. रिजुता के कई फोटो ऐसे हैं, जिनमें उनका अंदाज हूबहू दीपिका की तरह है.
दीपिका की तरह डिट्टो दिखने वाली रिजुता घोष देब डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. रिजुता के फोटो देखकर यूजर्स भी हैरान रह जाते हैं. उनके एक फोटो पर एक यूजर ने लिखा, 'दीपिका पादुकोण 2.0', एक अन्य ने लिखा, 'आप तो बिल्कुल दीपिका पादुकोण की तरह दिखती हो'. वहीं एक शख्स ने लिखा कि क्या यह दीपिका पादुकोण की जुड़वां हैं.
एक फोटो में तो वह अपना चेहरा छिपा रही हैं. जिसमें उनका एक्सप्रेशन दीपिका की याद दिला रहा है. वहीं कुछ यूजर ने देखकर लिखा, एकबारगी तो वह उन्हें देखकर दीपिका ही समझ बैठे.
आलिया की डुप्लीकेट के फोटो हुए थे वायरल
आलिया भट्ट की तरह दिखने वाली सेलेस्टी बैरागी (Celesti Bairagey) भी एक वक्त में चर्चा में रही हैं. उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि वह आलिया को खूब पसंद करती हैं. क्योंकि वह हमेशा मुस्कराती रहती हैं. हालांकि, सेलेस्टी ने यह भी कहा था कि वह अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हैं. सेलेस्टी के इंस्टाग्राम पर 4 लाख के करीब फॉलोअर हैं.
अफगानिस्तान में दिखा अमिताभ का डुप्लीकेट
कुछ दिन पहले अफगानिस्तान में रहने वाले एक रिफ्यूजी की तस्वीर भी वायरल हुई थी. यह रिफ्यूजी अमिताभ बच्चन की तरह लग रहे थे. बाद में इनकी पहचान शाबुज के तौर पर हुई, अफगानिस्तान के यह रिफ्यूजी पाकिस्तान में रह रहे हैं. वैसे शाहरूख खान, सलमान खान और संजय खान की तरह दिखने वाले कई लोगों के डुप्लीकेट भी सामने आ चुके हैं.