scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: बंदरों के झुंड ने किया हमला, एलेक्सा ने बचाई मासूम बच्चियों की जान!

Basti News: बंदरों का एक झुंड घर में दाखिल हो गया और किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा. यह देख दोनों बच्चियां घबरा गईं. तभी 15 साल की निकिता ने एलेक्सा को वॉइस कमांड दी कि बंदर वहां से भाग खड़े हुए. परिवार के मुखिया ने बताया कि तकनीक के ऐसे इस्तेमाल के बारे में हमने सोचा भी नहीं था. 

Advertisement
X
13 साल की निकिता ने एलेक्सा की मदद से अपनी और इस बच्ची की बचाई जान.
13 साल की निकिता ने एलेक्सा की मदद से अपनी और इस बच्ची की बचाई जान.

तकनीक का दायरा जिस तरीके से दुनिया मे तेजी से बढ़ रहा है, उसका फायदा भी लोग अपने तरीके से उठा रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसी तकनीक के इस्तेमाल से एक मासूम बच्ची की जान बच गई. मामला यूपी के बस्ती जिले की आवास विकास काॅलोनी से सामने आया है. यहां 13 साल की निकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे सुनकर हर कोई उसके दिमाग की दाद दे रहा है. 

Advertisement

निकिता ने अपनी सूझबूझ के चलते न केवल अपनी, बल्कि 15 महीने की मासूम बच्ची की जान भी बचा ली. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आधुनिक डिवाइस का सटीक इस्तेमाल करके निकिता ने एक अप्रिय घटना को होने से परिवार को बचा लिया. 

यह भी पढ़ें- UP: ‘एसपी ऑफिस बांदा से बोल रहा हूं, तुम्हारे खिलाफ पत्नी ने केस किया है’, ठग को पुलिस ने धर दबोचा

बंदरों ने घर में घुसकर मचाया आतंक 

दरअसल, शहर के आवास विकास काॅलोनी में रहने वाली निकिता ने 15 महीने की भांजी वामिका को लेकर घर में ही खेल रही थी. दोनों घर की पहली मंजिल पर किचन के पास सोफे पर बैठे थे. उस समय घर पर इन दो मासूम के सिवा कोई नहीं था. तभी बंदरों का एक झुंड घर में दाखिल हो गया और वह किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा. 

Advertisement

अचानक पास में बंदर को उत्पात मचाते देख दोनों बच्चियां घबरा गईं. 15 महीने की वामिका बुरी तरह से डर कर रोने लगी. बंदरों का झुंड उसकी ओर हमला करने बढ़ा ही था कि तभी निकिता की नजर फ्रिज पर रखी एलेक्सा डिवाइस की तरफ गई और मानो उसके दिमाग की बत्ती जल गई. 

कुत्ते की आवाज सुनकर भागे बंदर 

उसने बोला एलेक्सा (डिवाइस) कुत्ते की आवाज निकालो. वायस कमांड पाते ही एलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं की तेज आवाज करने लगा. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनते ही बंदरों में अफरा-तफरी मच गई और बंदर वहां से रफ्फूचक्कर हो गए. 

परिवार के मुखिया पंकज ओझा ने बताया कि एलेक्सा का इतना बेहतर इस्तेमाल भी हो सकता है, इसके बारे में हम कभी सोचे भी नहीं था. इस घटना से एक बात तो साफ है कि अगर तकनीक का सही प्रयोग किया जाए, तो हम अपने साथ-साथ, समाज के हित में कई बेहतर काम कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement