scorecardresearch
 

Indore से आए बवंडर बाबा की Ayodhya में धूम, बोले- Avenger नहीं ये है सनातन का रथ 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए इंदौर से बवंडर बाबा अपनी बाइक से अयोध्या पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बाइक नहीं सनातन का रथ है. बाबा का अलग अंदाज देखकर लोग भी हैरान हैं और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन लगाकर खड़े दिख रहे हैं.

Advertisement
X
बाबा के साथ सेल्फी लेने वालों की लग जाती है भीड़.
बाबा के साथ सेल्फी लेने वालों की लग जाती है भीड़.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. इस बीच वहां देश भर से साधु-संतों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में इंदौर से बजाज की एवेंजर लेकर पहुंचे एक बाबा ने अयोध्या में धूम मचा दी है.

Advertisement

इंदौर से आए बवंडर बाबा अपनी Avenger बाइक को सनातन का रथ बताते हैं. उनके पास हेलमेट भी है और मोबाइल पर लोकेशन देखने के लिए बाइक पर आगे ही एक फोन स्टैंड से लगा रखा है. हाथ में एलबो प्रोटेक्टर और दस्ताने के साथ पैरों में नी-गार्ड पहने हुए बवंडर बाबा किसी रॉक स्टार से कम नहीं लगते हैं. 

यही वजह है कि वह जहां से भी गुजरते हैं, वहां उनके साथ सेल्फी लेने वाले लोगों की लाइन लग जाती है. बाबा भी किसी को निराश नहीं करते हैं. बवंडर बाबा की भगवा रंग की बाइक पर आगे रुद्राक्ष की माला टंगी हुई है और फ्रंट व्हील के पास राम पताका लगी हुई है. 

एवेंजर पर वह फर्राटा भरते हुए अपने सफर को पूरा करते हैं. उनका दावा है कि वह हजारों किलोमीटर का सफर करके अयोध्या पहुंचे हैं. बवंडर बाबा ने कहा कि रामलला की मूर्ति देखकर मैं भाव विभोव हो गया हूं.

Advertisement

सनातन को लेकर लोगों को कर रहे जागरुक  

बताते चलें कि बवंडर बाबा सनातन धर्म को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए कई यात्राएं अपनी बाइक से कर चुके हैं. वह माचिस, अगरबत्ती आदि के रैपर पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र न छापने का संदेश देते रहे हैं. इस मामले में वह अब तक छह मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन देकर इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी कर चुके हैं. 

प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12:15 बजे से होगी शुरू 

बताते चलें कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र समारोह 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. इस शुभ कार्यक्रम के दौरान मंदिर के भीतर रामलला का अभिषेक दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे के बीच होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देभभर से बुलाए गए करीब 7 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement