गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार साल की बच्ची की जान चली गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची अपने माता-पिता के साथ बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए जा रही थी. तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बच्ची ट्रैक्टर के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बच्ची की पहचान हिमांशी (4) के रूप में हुई है. हिमांशी अपने माता-पिता के साथ पूर्वोत्तर दिल्ली के करावल नगर से गंगा स्नान के लिए निकली थी. रविवार सुबह करीब 8:30 बजे जब उनका परिवार दिल्ली-मेरठ रोड पर स्थित नहर के पास पहुंचा, तभी यह हादसा हुआ.
मुरादनगर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हिमांशी के पिता बाइक से नहर के पास डिवाइडर पर यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान मोदीनगर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर उनकी बाइक से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक असंतुलित होकर गिर गई और हिमांशी ट्रैक्टर के नीचे आ गई.
स्थानीय लोगों की मदद से हिमांशी को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मासूम बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.