scorecardresearch
 

DRM की बेटी के जूते ढूंढने में लगी 2 रेल जोन की पुलिस, ट्रेन में हुई थी चोरी

ट्रेन में रेलवे के वरिष्ठ अफसर (डीआरएम) की बेटी के जूते चोरी होने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में केस दर्ज कर 2 मंडल (जोन) की रेलवे पुलिस को जूते ढूंढने के काम में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से लखनऊ जाते वक्त ट्रेन में डीआरएम की बेटी के जूते को किसी ने चुरा लिया था.

Advertisement
X
डीआरएम की बेटी के जूते चोरी
डीआरएम की बेटी के जूते चोरी

ट्रेन में यात्रा के दौरान डीआरएम की बेटी के जूते चोरी होने के बाद बरेली मुरादाबाद मंडल (जोन) के रेलवे मुख्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में केस भी दर्ज हो गया और 2 मंडल (जोन) की रेलवे पुलिस को जूते ढूंढने के काम में लगा दिया गया.

Advertisement

विभागीय सूत्रों के मुताबिक लखनऊ मेल में 4 जनवरी को उड़ीसा के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी सिंह की कीमती जूते चोरी हो गए थे. बताया जा रहा है कि इन जूतों की कीमत करीब 10 हजार रुपये है.  

आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि यह जूते पास की सीट पर बैठी महिला यात्री ने चुरा लिया था. आरोपी महिला सुबह बरेली जंक्शन पर उतर गई थी.

डीआरएम ने मामले की रिपोर्ट संबलपुर जीआरपी में दर्ज कराई है. इस चोरी की घटना की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दे दी गई है. संबलपुर जीआरपी से मुकदमे की कॉपी मिलते ही बरेली आरपीएफ और जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई. 

चूंकि मामला रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से जुड़ा हुआ है तो पुलिस और रेलवे अधिकारी अधिक टेंशन में है क्योंकि यदि समय पर रेलवे अधिकारी की बेटी के जूते नहीं मिले तो लोगों की नौकरी पर भी खतरा आ सकता है.

Advertisement

क्या बोले अधिकारी

घटना की जानकारी देते हुए बरेली मुरादाबाद मंडल के जीआरपी सीओ देवी दयाल ने बताया कि अभी संज्ञान में आया है कि डीआरएम की बेटी का जूता चोरी हुआ है. इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है लेकिन यह पता चला है कि दूसरे राज्य में यह मुकदमा दर्ज हुआ है. वहां से केस ट्रांसफर होगा जिसके बाद  तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.

कब की है घटना

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह घटना 4 जनवरी की सुबह 3:45 बजे की बताई जा रही है.  कहा जा रह है कि संबलपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी और उनकी पत्नी 3 जनवरी को लखनऊ मेल में दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए सफर किया था. इस दौरान यह घटना घटी. आरोप है कि डीआरएम की बेटी के बगल वाली सीट पर बैठी महिला ने ही जूते चुराए हैं.  अब पुलिस पड़ोस में बैठी महिला की तलाश में जुटी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement