छत्रपति शाही जी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएसजेएमयू) कानपुर में चल रही नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप में शनिवार को दो यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. 4 जनवरी से यहां पुरुष वर्ग के मैच खेले जा रहे हैं. यहां लगभग 58 विश्वविद्यालयों के 250 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
फाइनल मैच में रिव्यू को लेकर हुआ झगड़ा
शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों के बीच फाइनल मैच चल रहा था. रिव्यू को लेकर दोनों टीमों के बीच बहस हो गई. इसके बाद रेफरी ने दोनों पक्षों को शांत कराया, लेकिन तभी एक पक्ष के किसी व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी. इसके बाद मामला और गरमा गया.
जमकर हुई मारपीट
कुछ ही देर में दोनों पक्षों से करीब 10-12 लोग आ गए और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद एक टीम के खिलाड़ियों ने दूसरी टीम के खिलाड़ी को पकड़ लिया और मल्टीपरपज हॉल के बाहर लाकर उसकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया.
हूटिंग के बाद शुरू हुआ विवाद
पुरुष वर्ग के फाइनल मैच के दौरान मल्टीपरपज हॉल में दो अलग-अलग टीमों के कोच फाइट के दौरान आपस में चर्चा कर रहे थे. तभी एक पक्ष के खिलाड़ी हूटिंग कर रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष ने भी हूटिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. तभी एक खिलाड़ी ने गाली दे दी और विवाद शुरू हो गया.
वालंटियर के हस्तक्षेप के बाद विवाद बढ़ गया
जब दोनों टीमों के खिलाड़ी सामने थे तो चैंपियनशिप में शामिल वालंटियरों ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इससे विवाद और बढ़ गया. गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इसके कारण करीब डेढ़ घंटे तक खेल रुका रहा. मामला यहीं नहीं रुका, हॉल के अंदर चल रही लड़ाई के दौरान भी खिलाड़ियों ने हंगामा किया.