scorecardresearch
 

लोहे के व्यापार में हुआ घाटा तो अवैध पिस्टल बनाकर बेचने लगे पिता-पुत्र, यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

मेरठ में अवैध पिस्टल बनाकर बेचने वाले पिता-पुत्र को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों का पहले लोहे का व्यापार था. लेकिन धंधे में घाटा होने लगा तो उन लोगों ने अवैध पिस्तौल बनाना शुरू कर दिया. इस काम में उनके पड़ोस में रहने वाले आसिफ ने मदद की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

यूपी एसटीएफ ने मेरठ में बाप बेटे को गिरफ्तार किया है. दोनों लोहे के व्यापार में मंदी आने के बाद अवैध पिस्तौल बनाकर उसे 30 से 35 हजार रुपए में बेचने लगे थे. एसटीएफ ने घर के पास ही एक फैक्ट्री से दोनों को गिरफ्तार किया है. मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले मोइनुद्दीन और तौसीफ को पुलिस ने अवैध हथियार बनाते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पुलिस को बताया कि उनका पहले लोहे का व्यापार था. लेकिन धंधे में घाटा होने लगा तो उन लोगों ने अवैध पिस्तौल बनाना शुरू कर दिया. इस काम में उनके पड़ोस में रहने वाले आसिफ ने मदद की.

दोनों बाप-बेटा अवैध पिस्तौल बनाते. फिर उसे 20 से 22 हजार रुपये में आसिफ या उसके साथियों को बेच देते. फिर वे लोग आगे पिस्टल को 30 से 35 हजार में बेच देते. आरोपियों ने बताया कि अब तक के 60 से 70 पिस्टल बनाकर बेच चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में पिता तोहसिफ ने बताया कि 'ॉवो मुंगेर से पिस्टल बनाने का काम सीख कर यहां आया था और अपनी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री बनाई. पिछले एक साल से अवैध हथियारों को बनाने का काम कर रहा था. बेटा मोइनुद्दीन व्हाट्सएप के जरिये हथियारों की सप्लाई करता था. आरोपी ने फैक्ट्री घर पर ही लगाई हुई थी.

Advertisement

एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों बाप-बेटा मिलकर अवैध पिस्टल बनाने का धंधा करते हैं. पुलिस ने फिर अचानक से उनकी फैक्ट्री में रेड मारी और दोनों को अवैध पिस्टल बनाते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ जारी है. कोर्ट में पेश करके उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement