पुरुष-महिला दोनों यूज़ कर सकेंगे ये कंडोम! 

29th October 2021 By: Sachin Dhar Dubey

दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम बनकर तैयार हो चुका है. इसका उपयोग पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं. 

इसे मलेशिया के एक गाइनेकोलॉजिस्ट ने बनाया है. इस यूनीसेक्स कंडोम का नाम है वॉन्डालीफ यूनिसेक्स कंडोम. 

इसे मेडिकल ग्रेड मटीरियल से बनाया गया है. मलेशियन कंपनी ट्विन कैटेलिस्ट के गाइनेकोलॉजिस्ट ने इसे तैयार किया है. 

गाइनेकोलॉजिस्ट जॉन तांग इंग चिन ने कहा कि इससे जन्म दर पर नियंत्रण के अलावा यौन स्वास्थ्य की सुरक्षा भी होगी. 

जॉन तांग इंग चिन ने कहा कि यह एक आम कंडोम की तरह ही है, बस इसमें एक चिपकने वाली कवरिंग भी होती है. 

कंडोम की कवरिंग महिलाओं के वजाइना या पुरुषों के पेनिस से चिपक जाती है. इससे दोनों को ही ज्यादा सुरक्षा मिलती है. 

यह चिपकने वाला पदार्थ यूनिसेक्स कंडोम के एक तरफ ही लगाया गया है. यानी इसे पलट कर भी उपयोग किया जा सकता है. 

वॉन्डालीफ यूनीसेक्स कंडोम के एक डिब्बे में 2 कंडोम होते हैं. इसकी कीमत है 14.99 रिंगिट यानी 271 रुपये. 

जॉन तांग ने कंडोम बनाने के लिए पॉलीयूरीथेन का उपयोग किया है. इका उपयोग घाव की ड्रेसिंग के लिए किया जाता है. 

जॉन तांग ने बताया कि इसे पहनने के बाद शारीरिक संबंध बनाने वाले को पता ही नहीं चलेगा कि उसने कुछ पहन रखा है. 

यह पारदर्शी, नरम, मजबूत और लचीला होता है. इसलिए इससे बेहतर सुरक्षा कोई और कंडोम दे ही नहीं सकता. 

जॉन तांग ने बताया कि वॉन्डालीफ यूनिसेक्स कंडोम का कई बार क्लीनिकल ट्रायल और टेस्टिंग की गई है. 

कंपनी इसे बाजार में दिसंबर महीने में लॉन्च करेगी. इसे आप ट्विन कैटेलिस्ट कंपनी की वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं. 

साइंस की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Images Getty/Reuters/Free Images