scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन हटाएंगे Elon Musk! पहले भी कर चुके हैं ऐलान

Elon Musk ने आखिरकार ट्विटर को खरीद लिया है. इसी के साथ ही उन्होंने कंपनी में बड़े फेरबदल शुरू कर दिए हैं. इस बीच यह भी चर्चा होने लगी है कि वह जल्द ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर लगे लाइफ बैन को हटा देंगे. हालांकि ट्रंप भी कह चुके हैं कि वह दोबारा ट्विटर पर नहीं लौटेंगे.

Advertisement
X
एलॉन मस्क ट्विटर के बैन लगाने के फैसले की कई बार कर चुके हैं निंदा (फाइल फोटो)
एलॉन मस्क ट्विटर के बैन लगाने के फैसले की कई बार कर चुके हैं निंदा (फाइल फोटो)

Elon Musk ने आखिरकार Twitter को खरीद लिया है. वहीं इसी के साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के ट्विटर पर जल्द लौटने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Elon Musk जल्द ही ट्रंप पर लगे लाइफ बैन को वापस ले लेंगे. जनवरी 2021 ट्विटर ने यह कहते हुए डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर से हटा दिया था कि उनके ट्वीट्स यूएस कैपिटल में 6 जनवरी 2021 को हुए आपराधिक कृत्यों को प्रोत्साहित करने वाले थे. 

Advertisement

ट्विटर अब समझदार के हाथों में: ट्रंप

एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- 'उन्हें खुशी है कि यह अब समझदार हाथों में है. अब इसे रेडिकल वामपंथी और पागलों द्वारा नहीं चलाया जाएगा, जो वास्तव में हमारे देश से नफरत करते हैं.'

ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं एलन मस्क को पसंद करता हूं. उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे नहीं लगता कि ट्विटर मेरे बिना सफल हो सकता है."

ट्विटर ने बैन लगाकर मूर्खता की

ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने मई में बयान दिया था कि वह ट्रंप के ट्विटर अकांउट से बैन हटा देंगे. मस्क ने कहा था कि ट्रंप के अकांउट पर बैन लगाने के मामले में ट्विटर ने पूरी तरह से मूर्खता की है. बैन के लिए बहुत ठोस कारण होने जरूरी हैं. मैं ट्विटर के फैसले को पलट दूंगा.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि ट्विटर पर हर कोई अपनी राय दे सकता है. ट्रंप को साइट से हटाने से उनकी आवाज खत्म नहीं हुई है. ये नैतिक रूप से गलत है और पूरी तरह से बेवकूफी है. किसी पर स्थायी प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए.

हालांकि, ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि उनके ट्विटर अकाउंट से भले बैन हट जाए लेकिन वह ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे. ट्रंप ने कहा था कि वह अब अपने Truth Social का ही इस्तेमाल करेंगे. 

अब Elon Musk ये कर सकते हैं बदलाव

एलन मस्क हमेशा से कंटेंट मॉडरेशन का विरोध करते रहे हैं. उन्होंने इस बात को लेकर विजया गाड्डे को मीटिंग में काफी सुनाया था. हालांकि ट्विटर डील फाइनल होने के बाद उन्होंने विजया गाड्डे को बाहर कर दिया है. उम्मीद है कि ट्विटर पर अब कंटेंट मॉडरेशन कम होगा. विजया गाड्डे ने ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड करने का फैसला किया था. हेड स्पीच के नाम पर होने वाले कंटेंट मॉडरेशन को मस्क लोगों की आवाज दबाना कहते आए हैं.

Advertisement
Advertisement