scorecardresearch
 

इस ब्यूटी ट्रीटमेंट को कराने पार्लर गई थी दुल्हन, हो गई मौत!

पुलिस की जांच में मौत को लेकर कोई संदेह नहीं जताया गया है, वहीं महिला के पति ने इस मामले में टैनिंग सैलून पर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
पियाता ताउवाहर की मौत टैनिंग सैलून के अंदर हुई ( Piata Tauwhare)
पियाता ताउवाहर की मौत टैनिंग सैलून के अंदर हुई ( Piata Tauwhare)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 मई को हुई महिला की मौत
  • न्‍यूजीलैंड की रहने वाली थी महिला

एक नवविवाहित दुल्‍हन की टैनिंग सैलून के अंदर जान चली गई. यह घटना ब्रिटेन के एक टैनिंग सैलून की है. दरअसल, जैसे कुछ देशों में गोरे होने के लिए लोग ट्रीटमेंट कराते हैं, वहीं कुछ महिलाएं आर्टिफिशियल टैंनिंग कराना पसंद करती हैं. टैनिंग हासिल करने के लिए एक डिवाइस के जरिए ultraviolet radiation का इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisement

जिस महिला की मौत टैनिंग सैलून में हुई, वह न्‍यूजीलैंड की रहने वाली थीं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टैनिंग सैलून में घुसने के 2 घंटे बाद नवविवाहित दुल्‍हन की मौत की खबर सामने आई. वहीं, पति ने इस मामले में टैनिंग सैलून पर लापहरवाही के आरोप लगाए हैं. 

महिला का नाम पियाता ताउवाहर (30) था. वह एक मेंटल हेल्‍थ वर्कर थीं. 28 मई को वेल्‍स में स्वानसी टैनिंग सैलून में मृत मिलीं. ऐसा कहा जा रहा है कि वह हृदय की परेशानी से ग्रस्‍त थीं.

उन्‍होंने 11 मिनट के लिए अपना सेशन टैनिंग सैलून में बुक किया था. इस दौरान उनके पति इफान जोंस दो घंटे तक कॉल करते रहे, लेकिन उन्‍होंने कोई जबाव नहीं मिला. बाद में महिला की सास भी उन्‍हें ढूंढते हुए वहां पहुंचीं.  

Advertisement

पति ने क्‍या कहा? 
पियाता के पति इफान ने कहा कि जो भी उनकी पत्‍नी से मिला होगा वो ये बात अच्‍छी तरह से जानता होगा कि वह कितनी दयालू थीं. उनसे मिला शख्‍स उन्‍हें हमेशा याद रखेगा.

वहीं, nzherald.co.nz से बात करते हुए पियाता के पति ने इस मामले में टैनिंग सैलून पर लापहरवाही के आरोप लगाए. उन्‍होंने कहा कि वह अपनी पत्‍नी की मौत के बाद सवालों के जवाब चाहते हैं. जिस कमरे में वह मिली, वह ठीक रिसेप्‍शन डेस्‍क के सामने था, ऐसे में कोई न देख पाए यह कैसे हो सकता है.

हालांकि, टैनिंग सैलून ने परिवार के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की और मामले की जांच में सहयोग की बात की है. सैलून की स्टाफ एमा कोलर माइल्‍स ने बताया कि जब तक उन्‍हें पता चलता तब तक उनकी (पियाता) की मौत हो चुकी थी. 

एंबुलेंस सर्विस ने दी पुलिस को जानकारी  
साउथ वेल्‍स पुलिस के डिटेक्टिव इंस्‍पेक्‍टर गारेथ जोंस ने बताया कि उन्‍हें 28 मई को 4 बजकर 5 मिनट पर इस मामले की जानकारी मिली थी. यह जानकारी वेल्‍स एंबुलेंस सर्विस ने दी थी. जिसमें बताया गया था कि वेल्‍स के Fforestfach में मौजूद Carmarthen Road पर मौजूद व्‍यवसायिक परिसर में महिला की लाश मिली है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement