scorecardresearch
 

मॉस्को आतंकी हमले के बाद रूस ने शुरू की 'टेरर फंडिंग' की जांच, पश्चिमी देशों को किया शामिल

मॉस्को की जांच समिति ने कहा कि वह लाखों डॉलर की 'आय के स्रोतों' और 'पश्चिमी देशों के सरकारी अधिकारियों और वाणिज्यिक संगठनों के खास लोगों की भागीदारी' की जांच कर रही है. इसमें उस कंपनी का नाम भी शामिल है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन काम करते हैं.

Advertisement
X
मॉस्को आतंकी हमला (फाइल फोटो)
मॉस्को आतंकी हमला (फाइल फोटो)

रूस ने मंगलवार को 'टेरर फंडिंग' की जांच शुरू की जिसमें पश्चिमी देशों को शामिल किया गया है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में अमेरिकी कंपनियों की ओर से दी गई धनराशि का इस्तेमाल रूस में 'आतंकवादी गतिविधियों' के लिए किया गया था. 

Advertisement

यह जांच ऐसे वक्त पर शुरू हुई है जब मॉस्को पिछले महीने एक कॉन्सर्ट हॉल पर हुए हमले के लिए लगातार पश्चिमी देशों और यूक्रेन को दोषी ठहरा रहा है, जिसमें 144 लोग मारे गए थे. मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल पर पिछले महीने हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मॉस्को को इसे हमले के लिए चेताया था. 

बाइडन के बेटे की कंपनी भी जांच के दायरे में

मॉस्को की जांच समिति ने कहा कि वह लाखों डॉलर की 'आय के स्रोतों' और 'पश्चिमी देशों के सरकारी अधिकारियों और वाणिज्यिक संगठनों के खास लोगों की भागीदारी' की जांच कर रही है. इसमें उस कंपनी का नाम भी शामिल है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन काम करते हैं. 

समिति ने कहा, 'यह साबित हो चुका है कि हाल के वर्षों में यूक्रेन में काम कर रहे तेल और गैस कंपनी बरिस्मा होल्डिंग जैसे वाणिज्यिक संगठनों के माध्यम से प्राप्त धन का इस्तेमाल रूस के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.'

Advertisement

विदेशी क्यूरेटरों से संबंधों की जांच करेगी समिति

समिति ने कहा कि अब जांच 'आतंकवाद के अपराधियों के उनके विदेशी क्यूरेटर, संगठनों और स्पॉन्सर के साथ संबंध' स्थापित करने के लिए की जा रही है. रूस की तरफ से यह कदम तब उठाया गया है जब रिपब्लिकन पार्टी बाइडन पर अपने बेटे को यूक्रेन में व्यापारिक सौदों में मदद करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement