scorecardresearch
 

Russia-Ukraine war: रूस के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है यूक्रेन, खारकीव में फिर मार गिराया विमान

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 57वां दिन है। कई देशों की मध्यस्थता के बावजूद दोनों देश किसी स्थायी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. रूसी सेना आए दिन जहां और भी अधिक हमलावर होती जा रही है वहीं यूक्रेनी सेना भी डटकर मुकाबला कर रही है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन के युद्ध में अब हजारों लोगों की जान जा चुकी है
  • रूस, यूक्रेन के मारियुपोल पर कब्जा कर चुका है

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है, ये जंग कब और कैसे खत्म होगी इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है. रूसी सेना द्वारा चारों तरफ तबाही मचाने के बावजूद यूक्रेन की सेना के हौंसले पस्त नहीं हुए है. यूक्रेन की सेना रूस को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. युद्ध के बीच यूक्रेन ने एक ओर रूसी विमान को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन का कहना है कि उसने खारकीव क्षेत्र में रूस के विमान को मार गिराया है.

Advertisement

एक तरफ यूक्रेन खारकीव में रूसी विमान को मार गिराने का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियुपोल पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. न्यूज एजेंसी AFP ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद मारियुपोल शहर पर जीत की घोषणा की है. पुतिन ने इस शहर को स्वतंत्र घोषित कर दिया है.

फोटोः परमिंदर

पुतिन ने दिए मारियुपोल में रणनीति बदलने का निर्देश
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वह यूक्रेन के मारियुपोल को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव करे. रक्षा मंत्री सर्गेइ शोइगु ने कहा है कि मारियुपोल में अजोवस्तान इस्पात संयंत्र के अलावा बाकी के शहर को आजाद कर दिया गया है. इस्पात संयंत्र को लेकर रूसी सेना को हमला करने के स्थान पर इसकी चारों ओर से घेराबंदी करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

बैलिस्टिक मिसाइल ‘सरमट’ का सफल परीक्षण
यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस ने नई तरह की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘सरमट’ के पहले सफल परीक्षण का दावा किया है.राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह किसी भी मिसाइल रक्षा प्रणाली से बच सकती है और रूस को धमकाने वाले लोगों को दो बार सोचने पर मजबूर करती है. रूस की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी ने इस परीक्षण को ‘‘नाटो को तोहफा’’ बताया. पेंटागन ने इसे नियमित परीक्षण बताया और कहा कि वह इसे खतरा नहीं मानता है.

ये भी पढ़ें

 

 

Russia-Ukraine war: डोनबास में रूस की 10 कोशिशें नाकाम, रूसी सेना को हुआ ये नुकसान

Advertisement
Advertisement