scorecardresearch
 

सिंगापुर की राष्ट्रपति ने रेप पर कानून सख्त करने की उठाई मांग, बोलीं- बच्चों के Rapists को मारे जाए बेंत

सिंगापुर की दंड संहिता के तहत, एक दोषी बलात्कारी को 20 साल तक की जेल और जुर्माना या बेंत मारने की सजा हो सकती है. हालांकि 50 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों को बेंत से मारने की सजा नहीं दी जा सकती है, लेकिन शारीरिक दंड के बदले उसे अधिक समय तक कैद किया जा सकता है.

Advertisement
X
सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब
सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब

सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने सोमवार को 50 साल या उससे अधिक उम्र के बलात्कारियों को बेंत मारने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने हाल ही में अपने ही घरों में पिताओं द्वारा लड़कियों के साथ बलात्कार किए जाने के मामलों पर भी निराशा व्यक्त की. दरअसल, सिंगापुर की दंड संहिता के तहत, एक दोषी बलात्कारी को 20 साल तक की जेल और जुर्माना या बेंत मारने की सजा हो सकती है. हालांकि 50 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों को बेंत से मारने की सजा नहीं दी जा सकती है, लेकिन शारीरिक दंड के बदले उसे अधिक समय तक कैद किया जा सकता है.

Advertisement

चैनल न्यूज एशिया ने बताया कि पिछले हफ्ते देश में एक 54 वर्षीय व्यक्ति को अपनी बेटी से बार-बार छेड़छाड़ करने के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी, जब वह 10 साल की थी. एक फेसबुक पोस्ट में, राष्ट्रपति याकूब ने लिखा, "बलात्कारियों को सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए क्योंकि वे पचास वर्ष के हैं. यह विडंबना है कि वे जीवन भर पीड़ितों से क्रूरता करने के बाद भी बेंत की सजा से बच जाते हैं."

पोस्ट में कहा गया है, "कुछ मामलों में, बलात्कार पहले किए गए थे, लेकिन अपराधी के पचास साल के होने के बाद ही रिपोर्ट किए गए. यह समय है कि हम इस कानून की समीक्षा करें. अपने युवाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और हमें उन्हें निराश नहीं करना चाहिए."

बता दें कि पिछले साल सितंबर में संसद सदस्यों ने सुझाव दिया था कि बेत मारने की उम्र सीमा बढ़ा दी जाए. सांसद मुरली पिल्लई ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि संसद बार-बार यौन अपराधी के पक्ष में क्यों है कि वह छड़ी से मारने के लायक नहीं है, जबकि वह इस तरह के जघन्य कृत्य करने के लिए स्पष्ट रूप से फिट है."

Advertisement

बता दें कि नवंबर में, एक व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने अपनी चार साल की बेटी के साथ दो बार बलात्कार करने की कोशिश की, जबकि एक अन्य पिता ने 12 साल की उम्र में अपनी बेटी का बलात्कार करने से पहले आठ साल तक उससे छेड़छाड़ की.

राष्ट्रपति ने लिखा, "हाल ही में अपने ही घरों में बच्चों के साथ उनके पुरुष रिश्तेदारों द्वारा बलात्कार के मामलों ने बेहद परेशान किया है. हमें अपने बच्चों को ऐसे यौन शिकारियों से बेहतर ढंग से बचाने की जरूरत है. दोषी अपराधियों के लिए कड़ी सजा महत्वपूर्ण है, लेकिन ये पर्याप्त नहीं है. हमें अपने बच्चों की मदद करने और उन्हें ऐसे बलात्कारियों के शिकार होने से रोकने के लिए अन्य तरीकों को देखने की जरूरत है."

"मुझे चिंता है कि और भी कई ऐसे मामले हो सकते हैं जिनकी रिपोर्ट नहीं की जाती. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इन युवा पीड़ितों को कितना दर्द और नुकसान उठाना पड़ा है. उम्मीद है कि सिंगापुर में घरेलू हिंसा से निपटने वाले संगठन सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर घर में बच्चों को यौन शोषण से बेहतर तरीके से बचाने के तरीकों पर गौर करेंगे." 

Advertisement
Advertisement