अपने माइलेज के मशहूर Bajaj प्लैटिना का नया अवतार बाजार में लॉन्च हो गया है. नई प्लैटिना बाइक की कीमतों में भी इजाफा कर दिया गया है. दरअसल, कंपनी ने प्लैटिना का 100ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) डिस्क वेरिएंट लॉन्च कर दिया है.
बजाज प्लैटिना 100 ES के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल के मुकाबले नया वेरिएंट 2,221 रुपये महंगा है. लॉन्चिंग के साथ बजाज की इस सस्ती बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है. इसकी कीमत 60,698 रुपये रखी गई है.
बाजार में मौजूद प्लैटिना 100 ES का ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 58,477 रुपये है, और इसका किक-स्टार्ट अलॉय वेरिएंट की कीमत 50,464 रुपये है. बजाज का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है. (Photo: File)
बजाज की इस नई बाइक के फ्रंट में 240 मिमी की डिस्क मिलती है, जबकि पीछे एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 110 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. बजाज ने सबसे पहले 2015 में प्लैटिना में इलेक्ट्रिक स्टार्ट की शुरुआत की थी.
गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस बाइक को BS6 वर्जन में भी अपडेट कर दिया है. भारत में पहली बार साल 2006 में प्लैटिना लॉन्च किया गया था. शानदार माइलेज की वजह से यह बाइक लोगों की पसंदी बनी हुई है.
Bajaj Platina 100 ES में 102 cc का 4-स्ट्रोक डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इस बाइक की स्पीड 90 किमी प्रति घंटा की है.