कई बार रईसों के शौक भी अजीब होते हैं. क्या आपने कभी देखा है कि कोई लैम्बोर्गिनी जैसी महंगी कार से कबाब पका रहा हो. लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जानें चीन के एक युवक की इस हरकत का उसे कितना हर्जाना हुआ.
वायरल वीडियो में एक चीनी युवक को लैम्बोर्गिनी कार के एग्जॉस्ट में कबाब को ग्रिल करते हुए देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना चीन के हुनान प्रांत की है.
दरअसल, इस वीडियो में कई और लक्जरी कारों को एक पार्किंग में देखा जा सकता है. वीडियो देखने से लगता है कि लक्जरी कारों के रेसर्स का कोई ग्रुप पार्किंग में पार्टी कर रहा है.
वीडियो में आप सफेद टी-शर्ट पहने युवक को लैम्बोर्गिनी के पीछे वाले हिस्से पर एक्जॉस्ट फायर से सीक पर कबाब पकाते हुए देख सकते हैं. वीडियो में कार के पिछले हिस्से से आग निकलती दिखाई दे रही है.
हालांकि, वीडियो में कुछ ही देर के लिए युवक को आराम से कबाब पकाते देखा जा सकता है, उसके बाद अचानक से लैम्बोर्गिनी से धुंआ उठता दिखता है और कार के इंजन में आग लग जाती है.
कार से धुंआ निकलने के बाद वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आता और बाद में जो युवक कबाब पका रहा होता है वो कार के इंजन को बंद कर देता है और एक और व्यक्ति कार के बोनट से धुंआ निकलने देता है.
वीडियो में कार से एक लाल रंग का तरल पदार्थ भी बहता दिख रहा है. देखने में लगता है कि ये कार का इंजन ऑयल है जो इस घटना में लीक कर गया है. वीडियो से पता चल रहा है कि करोड़ों रुपये की इस कार से कबाब पकाने वाले को काफी लंबा नुकसान हुआ है.
यहां देखें वीडियो...