Advertisement

भारत में लॉन्च हुई 2017 Honda Dio, जानिए फीचर्स

अपडेटेड Honda Dio पेश हो गई है जानें क्या-क्या बदला नए स्कूटर में...

2017 Honda Dio 2017 Honda Dio
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

Activa और Aviator को अपडेट कर भारतीय बाजार में अपडेट करने के बाद Honda मोटरसाइकल और स्कूटर ने दबे पांव अपडेट Dio स्कूटर को भी पेश कर दिया है. उम्मीद है कि ये जल्द ही शोरूम में दस्तक देगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के नए Dio को कंपनी के वेबसाइट पर अपडेट किया गया है.

भारत में लॉन्च हुई 2017 Kawasaki Ninja 300, कीमत 3.64 लाख रुपये

Advertisement

नए Dio में पहले की ही तरह 109.20 cc इंजन पेश किया गया है, जो 7,000rpm पर 8bhp और 5,500rpm पर 8.91Nm टॉर्क पैदा करता है. हालांकि BS-IV वाला इंजन दिया गया है. मेजरमेंट की बात करें तो Honda Dio की लंबाई 1,781mm, चौड़ाई 710mm और उंचाई 1,133mm है, साथ ही इसका व्हीलबेस 1,238mm का है.

नए अवतार में लॉन्च हुए Honda Dio को दो नए कलर- पियर स्पोर्ट येलो और वाइब्रेंट ऑरेंज में पेश किया गया है.

Toyota Lexus की लग्जरी कारें अब भारत में दिखेंगी

नए स्कूटर के फीचर की बात करें तो पुराने मॉडल की तुलना में ग्राहकों को ज्यादा कुछ बदलाव तो नजर नहीं आएगा लेकिन इसके फ्रंट में LED  पोजिशन लाइट और डुअल टोन फिनिश देखने को मिलेगा. इसके अलावा साइड में नए स्पोर्टी ग्राफिक्स  और चलते हुए चार्जिंग करने के लिए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है.

Advertisement

नए 2017 Dio की कीमत 49,132 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement