Advertisement

इस हफ्ते बजट समेत इन 4 फैक्टर का दिखेगा बाजार पर असर, तय करेंगे दिशा

यह हफ्ता आम आदमी के साथ ही बाजार व निवेशकों के लिए भी काफी अहम है. इस हफ्ते 5 अहम फैक्टर घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर की है. सोमवार को इकोनॉमिक सर्वे पेश किए जाने से पहले आई इस तेजी में इस हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यह हफ्ता आम आदमी के साथ ही बाजार व निवेशकों के लिए भी काफी अहम है. इस हफ्ते 5 अहम फैक्टर घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे.

Advertisement

इकोनॉमिक सर्वे

सोमवार को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा. पिछले बजट का लेखाजोखा और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अहम सुझाव देने वाले इस सर्वे का सीधा असर निवेशकों के सेंटीमेंट पर देखने को मिल सकता है. इससे शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर दिख सकता है.

आम बजट

1 फरवरी यानी गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे. इस दौरान आम आदमी के साथ ही शेयर बाजार की भी इस पर नजर बनी रहेगी. इस बजट  से कृष‍ि क्षेत्र की कंपनियों को काफी उम्मीदें हैं.

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट में कृष‍ि के मोर्चे पर कई अहम योजनाएं हो सकती हैं. इसके चलते कृष‍ि कंपनियों के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है. ऐसे में देखना होगा कि बजट बाजार को नई ऊंचाई पर लेकर जाता है या नीचे लाता है.

Advertisement

पीएमआई डाटा

गुरुवार को ही मैन्युक्चरिंग सेक्टर का पीएमआई डाटा आना है. यह भी निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डालेगा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

कॉरपोरेट अर्निंग

कॉरपोरेट अर्निंग भी इस हफ्ते शेयर बाजार पर असर डालेंगी. हमेशा की तरह ही कॉरपोरेट अर्निंग का असर बाजार पर देखने को मिलेगा. ऐसे में इकोनॉमिक सर्वे और आम बजट के साथ ही कॉरपोरेट अर्न‍िंग भी अहम भूमिका निभाएंगी बाजार की दिशा तय करने में. इस हफ्ते एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो समेत अन्य कई प्रमुख कंपनियों के कमाई के आंकड़े आने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement