Advertisement

बिजनेस

36 साल में Maruti ने बेचीं 2 करोड़ कारें, 1983 में ऐसे शुरू हुआ था सफर

aajtak.in
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • 1/6

देश की दिग्‍गज कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने बड़ी उपलब्‍धि हासिल की है. दरअसल, कंपनी ने बताया है कि भारतीय बाजार में 2 करोड़ से ज्यादा कारें सेल कर ली हैं.

  • 2/6

मारुति ने ये मुकाम 36 साल में हासिल किया है. भारत में कंपनी ने अपनी पहली कार 14 दिसंबर 1983 को लॉन्च की थी. यह कार कंपनी की सबसे चर्चित मारुति 800 थी. इस कार की लोकप्रियता हर घर तक पहुंची.

  • 3/6

मारुति सुजुकी की ओर से बताया गया कि कंपनी ने पहले 1 करोड़ यात्री वाहन की बिक्री करीब 29 साल में की, जबकि अगले 1 करोड़ यात्री वाहन आठ साल में ही बेच डाले.

Advertisement
  • 4/6

मारुति के एमडी केनिचि आयुकावा ने कहा, ‘‘हम इस नये कीर्तिमान से उत्साहित हैं. यह उपलब्धि हासिल करना कंपनी, हमारे आपूर्तिकर्ताओं तथा डीलरों के लिये शानदार प्रोत्साहन है.’’

  • 5/6

हाल ही में मारुति की छोटी कार ऑल्टो ने 38 लाख का बिक्री आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी का दावा है कि ऑल्टो लगातार 15 साल तक भारत की सबसे बेहतर बिक्री वाली कार बनी रही.

  • 6/6

यहां बता दें कि ऑल्टो ने 10 लाख का बिक्री आंकड़ा 2008 में पार कर लिया था. इसके बाद 2012 में 20 लाख और 2016 में 30 लाख कारों के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं कंपनी ने यह कार 2000 में बाजार में उतारी थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement