गूगल के CEO सुंदर पिचाई को आज पूरी दुनिया जानती है. तमिलनाडु के एक मध्यवर्गीय परिवार के बेटे का डंका दुनिया में बज रहा है. लेकिन उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी पत्नी अंजलि का बड़ा हाथ है. यह खुद सुंदर पिचाई मानते हैं. लेकिन भारत में बहुत कम लोग ही अंजलि पिचाई के बारे में जानते होंगे.
सुंदर पिचाई की लव लाइफ के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. सुंदर पिचाई की लव लाइफ बेहद रोचक है. आजकल गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच एक ही दिन में कई बार बातचीत हो जाती है. लेकिन सुंदर पिचाई और उनकी गर्लफ्रेंड अंजलि के बीच 6-6 महीने तक बातचीत नहीं हो पाती थी. खुद सुंदर पिचाई कहते हैं कि पैसे की कमी की वजह से उनकी महीनों तक अंजलि से बात नहीं हो पाती थी, क्योंकि उस समय फोन कॉल बेहद महंगे थे. (Photo: Getty)
दरअसल पिचाई ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड अंजलि से शादी रचाई है. अंजलि सुंदर पिचाई के साथ आईआईटी खड़गपुर में ही थीं और वहीं फाइनल ईयर में पिचाई ने उन्हें प्रपोज किया था. सुंदर पिचाई अपनी पत्नी से उम्र में महज 4 महीने बड़े हैं. सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 में तमिलनाडु में हुआ था, जबकि अंजलि पिचाई का जन्म 5 नवंबर 1972 को राजस्थान के कोटा में हुआ था. (Photo: Getty)
अंजलि मूल रूप से राजस्थान की कोटा की रहने वाली हैं, अंजलि की सुंदर पिचाई के पहली मुलाकात आईआईटी खड़गपुर में हुई थी. आईआईटी के बाद सुंदर पिचाई आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए, लेकिन अंजलि ने भारत में रहकर ही आगे की पढ़ाई की. पिचाई परिवार को नजदीक से जानने वालों का कहना है कि जब सुंदर अमेरिका में थे तो पैसों की कमी की वजह से सुंदर और अंजलि के बीच महीनों तक बात नहीं हो पाती थी. (Photo: Getty)
इस बीच सुंदर पिचाई ने अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी कर सेमीकंडक्टर फर्म ज्वॉइन की और अंजलि के माता-पिता से इजाजत लेकर शादी कर ली. सुंदर पिचाई अब तक कई बार इंटरव्यू के दौरान अंजलि पिचाई का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी पत्नी अंजलि ने बड़ी भूमिका निभाई है. (Photo: Getty)
सुंदर पिचाई ने खुद एक बार आईआईटी खड़गपुर में अपनी प्रेम कहानी सुनाई थी. उन्होंने कहा, ‘मैं अंजलि से आईआईटी में ही मिला था. वह क्लासमेट थी और गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. उस समय मोबाइल नहीं होने की वजह से अंजलि को हॉस्टल से बाहर बुलाने में बड़ी समस्या होती थी.' शादी के पहले सुंदर-अंजलि दोनों के बीच कई साल तक अफेयर रहा था. (Photo: Getty)
सुंदर पिचाई की मानें तो वो पढ़ाई के दौरान अंजलि से बात करने के लिए गर्ल्स हॉस्टल के बाहर खड़े हो जाते थे. जब कोई लड़की हॉस्टल के अंदर जाती थी तो उसे अंजलि को भेजने के लिए कहते थे, फिर वह लड़की हॉस्टल में जाकर चिल्लाती- अंजलि, तुमने मिलने के लिए सुंदर बाहर खड़ा है.
अंजलि का बचपन राजस्थान के कोटा में बीता है. अंजलि कोटा के सोफिया स्कूल के बाद बूंदी रोड स्थित सेंट जोंस स्कूल से 12वीं करने के बाद आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. अंजलि की शादी सुंदर के घर के रीति रिवाजों के अनुसार हुई थी. केले के पत्ते में खाना परोसा गया था. खाने में इडली, वड़ा, डोसा समेत कई साउथ इंडियन व्यंजन परोसे गए थे.
दरअसल, साल 2011 में ट्विटर ने सुंदर पिचाई को जॉब ऑफर की थी तो वो सोच में पड़ गए थे कि क्या करें? लेकिन तब अंजलि ने उन्हें गूगल नहीं छोड़ने की सलाह दी थी. आज की तारीख में अंजलि पिचाई परिवार के साथ सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं, दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं. (Photo: Getty)