Advertisement

मोदी सरकार की इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा 7.75% ब्याज

मोदी सरकार ने सेविंग्स बॉन्ड लॉन्च किए हैं. इसके तहत आप कम से कम 1000 रुपये में बॉन्ड खरीद सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको 7 साल के निवेश करना होगा. इन बॉन्ड्स पर आपको 7.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस स्कीम में आप जो भी भी निवेश करेंगे, उसे दुगुना होने में 9 साल का समय लगेगा.

10 जनवरी से खरीद सकेंगे बॉन्ड  10 जनवरी से खरीद सकेंगे बॉन्ड
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

मोदी सरकार ने सेविंग्स बॉन्ड स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत आप कम से कम 1000 रुपये में बॉन्ड खरीद सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको 7 साल के निवेश करना होगा. इन बॉन्ड्स पर आपको 7.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस स्कीम में आप जो भी निवेश करेंगे, उसे दुगुना होने में 9 साल का समय लगेगा.

केंद्र सरकार ने 8 फीसदी सेविंग्स बॉन्ड स्कीम की जगह इस नई स्कीम को लॉन्च किया है. अगर आप इस स्कीम के तहत बॉन्ड खरीदना चाहते हैं, तो यह काम आप 10 जनवरी से कर सकेंगे. सरकार के मुताबिक इस स्कीम के तहत खरीदे गए सभी बॉन्ड टैक्सेबल हैं. इसका मतलब है कि निवेश से होने वाली कमाई पर आपको टैक्स चुकाना पड़ेगा.

Advertisement

केंद्र सरकार के मुताबिक इसमें अगर आप 1000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 7 साल तक रखने के बाद आपको 1703 रुपये वापस मिलेंगे. बता दें कि इस स्कीम में निवेश की कोई अध‍िकतम सीमा नहीं है. आप इन बॉन्ड को अध‍िकृत बैंक की शाखाओं से खरीद सकते हैं.

जानिए इसकी खास‍ियतें :

- एनआरआई को छोड़कर भारत का हर नागरिक इसमें निवेश कर सकता है. हिंदू अविभाजित परिवार भी इसमें निवेश कर सकते हैं.

- बॉन्ड का इश्यू प्राइस 100 रुपये होगा.

- आपको कम से कम 1000 रुपये के बॉन्ड खरीदने होंगे. ज्यादा खरीदना चाहते हैं, तो आगे आपको 1000 रुपये की दर से ही इन्हें खरीदना होगा.

- सभी बॉन्ड्स डीमैट फॉर्म में जारी किए जाएंगे.

- इसमें निवेश की अध‍िकतम सीमा तय नहीं है.

- इनकम टैक्स के तहत इन बॉन्ड्स पर आपको टैक्स देना होगा, लेक‍िन वेल्थ टैक्स इस पर नहीं लगेगा.

Advertisement

- इन बॉन्ड्स का  7 साल का मैच्यौरिटी पीरिएड होगा. इस पर आपको 7.75 फीसदी ब्याज मिलेगा.

- यह ब्याज आपको छमाही अथवा सालाना स्तर पर मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement