Advertisement

महंगा होगा हवाई सफर, इंडिगो ने 400 रुपये तक बढ़ाए टिकट के दाम

पेट्रोल और डीजल महंगा होने के बाद आपके लिए हवाई सफर करना भी महंगा हो सकता है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इंड‍िगो ने जेट फ्यूल के दाम बढ़ने का हवाल देते हुए 200 से 400 रुपये तक ईंधन सरचार्ज लगाने की घोषणा की है.

इंड‍िगो इंड‍िगो
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

पेट्रोल और डीजल महंगा होने के बाद आपके लिए हवाई सफर करना भी महंगा हो सकता है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इंड‍िगो ने जेट फ्यूल के दाम बढ़ने का हवाल देते हुए 200 से 400 रुपये तक ईंधन सरचार्ज लगाने की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी घरेलू रूटों के लिए की गई है. 

पिछले एक साल के दौरान एव‍िएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. पिछले छह महीनों में ही सिर्फ 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. जेट फ्यूल की एयरलाइन के पूरे ऑपरेशनल खर्च में 45 फीसदी की हिस्सेदारी होती है. इंडिगो ने बढ़ती कीमतों का भार टिकट खरीदारों की तरफ बढ़ा दिया है.

Advertisement

इंडिगो की तरफ से फ्यूल सरचार्ज लगाए जाने के बाद इंडिगो के टिकट पर 1000 किलोमीटर व उससे कम दूरी वाली फ्लाइट पर 200 रुपये का सरचार्ज लगेगा. वहीं, जो फ्लाइट इससे ज्यादा की दूरी तय करेंगी, उनके टिकट पर आपको 400 रुपये सरचार्ज देना होगा.

उदाहरण के लिए मुंबई-गोवा रिटर्न फ्लाइट के लिए अब आपको 400 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, दिल्ली-मुंबई रिटर्न ट्रिप के लिए आपको 800 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.

कॉक्स एंड किंग्स के प्रमुख (बिजनेस ट्रैवल) जॉन नायर अनुमान लगाते हैं कि एयरलाइन के किरायों में बढ़ोतरी पहले से ही शुरू हो गई है. उन्होंने आशंका जताई कि पिछले छह महीनों के भीतर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर किराये में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है.

बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इंडिगो को दुनिया की सबसे सस्ती एयरलाइन में शामिल किया गया था. मेलबर्न स्थ‍ित रोम2रियो की तरफ से जारी ग्लोबल फ्लाइट रिपोर्ट में यह बात कही गई थी. इस लिस्ट में इंड‍िगो एयरलाइन को 5वें नंबर पर रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement